Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिग व्रेकिंग न्यूज - शिक्षामित्रों के पक्ष में सरकार ने डाली सुप्रीम कोर्ट एसएलपी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सरकार ने दिनांक 17/11/15 को सुप्रीम कोर्ट मे डाल दी है एस एल पी,दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की माँग पर हरीश साल्वे करेगे सरकार की तरफ से कोर्ट मे पैरवी -मा.अहमद हसन जी बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश
सरकार दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश व्दारा

बकाया बेतन देने के माॅगपत्र को गम्भीरता से लेते हुए माननीय मंत्री जी ने डाइरेक्टर बेसिक को फोन कर आज बुलाई बैठक।आज दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल यादव व प्रान्तीय टीम माननीय मंत्री अहमद हसन जी से मुलाकात की।माननीय मंत्री जी ने कहा कि कल शाम को सरकार ने एसएलपी डाल दी है उन्होने संबंधित कागज भी दिखाये।साथ ही उन्होने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि आपके संगठन व्दारा दो वकील का नाम दिया गया था जिसमे नरीमन जी किसी दूसरे केस मे बीजी थे।इसलिए आप व्दारा माॅग किये गये दूसरे एडवोकेट हरीश साल्वे जी को सरकार ने इंगेज कर लिया अब वे सुप्रीमकोर्ट मे केस को देखेगे।
संगठन ने मा. राजनाथ सिंह व्दारा कही गयी वात कि मुख्यमंत्री जी पीएम से बात करे मामला जटिल है तभी समस्या का हल निकलेगा।इस बात पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि हम ये बात मा. मुख्यमंत्री जी को अवश्य बतायेगे।
संगठन व्दारा बकाया बेतन देने के माॅगपत्र पर उन्होने तुरंत डाइरेक्टर बेसिक शिक्षा को फोन कर आज आवश्यक बैठक अपने कार्यालय मे बुलाई।प्रतिनिधि मंडल मे भूमिका,उबैद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
आपका:-
अनिल यादव( प्रदेश अध्यक्ष),रश्मिकान्त व्दिवेदी (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष),धर्मेन्द्र यादव (प्रदेश महामंत्री),संदीप दत्त (प्रदेश कोषाध्यक्ष),पवन बिद्या वर्मा (प्रदेश संयोजक),दिनेश यादव( प्रदेश प्रवक्ता),अरूण तोमर,बिद्यानिवास,नन्दराम (प्रदेश मंत्री),इकसाद अली (प्रदेश उपाध्यक्ष),उबैद अहमद सिद्दीकी(प्रदेशसचिव) कुलदीप मिश्रा(प्रदेश संयुक्त मंत्री),बृजभूषण मौर्या(प्रदेशमहासचिव),मो.अरशद अंसारी,बिकास कुमार यादव (प्रदेश संगठन मंत्री)
महिला मोर्चा:-(सुविद्या शाही (प्रदेश अध्यक्ष),दीपाली निगम(प्रदेश महामंत्री),सुन्दरी पाण्डेय( प्रदेश प्रवक्ता)व पूरी टीम दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts