72825 की दिल्ली अपडेट - मामला 08 को पूरी तरह खत्म होने के आसार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विभिन्न झंझावातों और उथल-पुथल के मध्य मजबूत इरादों के साथ हमारे भाइयों ने कल फाइनल हियरिंग के लिए सीनियर एडवोकेट विकास सिंह की ब्रीफिंग करवा ली है,,,पूरी फीस ना जुटा पाने के कारण अभी एडवांस फीस के तौर पर कुल डेढ़ लाख रुपये जमा करवाये गए हैं बाकी फीस को पूरा करने में देर शाम दिल्ली पहुँच रहे साथियों के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के भाइयों/बहनों ने आश्वासन दिया है,,,

आज ब्रीफिंग में मुख्य रूप से टेट मेरिट के पक्ष में अंतिम आदेश पर जोर दिया गया ताकि इस बार हम टेट मेरिट के पक्ष में आदेश लेकर घर लौट सकें,,,सीनियर एडवोकेट विकास सिंह सर ने भी उम्मीद जतायी है की 07 दिसम्बर को काफी कुछ निपट जाएगा लेकिन कुछ बची हुई सीटों/अन्य मुद्दों पर मामला खिंचा तो हमारा मामला (टेट मेरिट) भले ही 07 को निपट जाए किन्तु पूरी तरह खत्म 08 को होने के आसार हैं,,हमारा प्रयास है की तमाम अटकलों/बाधाओं को धता बताते हुए 07 को ही खुशखबरी हासिल कर सकें,,,आप सभी भाइयों/बहनों से अपील है की हमारी कम पड़ रही फीस (अब तक के राउंड फ़ीगर के हिसाब से करीबन डेढ़ लाख) रुपये स्वविवेक से उपलब्ध करवाएँ ताकि हम निर्विध्न अपना ध्यान सिर्फ पैरवी पर केंद्रित कर सकें,,,

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC