Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूल के शिक्षक अब आकस्मिक अवकाश (सीएल) में नहीं कर सकेंगे गोलमाल : जानिए क्या होगा नया तरीका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अब परिषदीय स्कूल के शिक्षक आकस्मिक अवकाश (सीएल) में गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे। उन्हें छुट्टी का पूरा ब्योरा तैयार होगा। शिक्षक प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) को एसएमएस से सूचना देंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित शिक्षक को अनुपस्थित मान लिया जाएगा।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के समस्त बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। इसे कड़ाई से पालन कराने को कहा है। शिक्षकों को वर्ष भर में चौदह आकस्मिक अवकाश प्राप्त होते हैं। शासन को शिकायत प्राप्त हो रही थी कि शिक्षक सीएल रजिस्टर में चढ़ाने में गड़बड़ी कर रहे हैं।
सीएल प्रार्थना पत्र तो उपस्थिति रजिस्टर में रख देते हैं। ताकि निरीक्षण के दौरान कोई कार्रवाई न हो लेकिन, रजिस्टर में उसे चढ़ाते नहीं हैं। कई बार निरीक्षण में यह बात सामने भी आई है। इसी वजह से यह व्यवस्था बनाई गई है। अब कोई शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेगा तो उसे प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र के साथ ही संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी को एसएमएस से बताना होगा कि कब से कब तक छुट्टी लेना चाहता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी ब्लाक के बीईओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। इधर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पूर्व की भांति व्यवस्था लागू करने को जल्द ही बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates