Breaking Posts

Top Post Ad

26 अप्रैल को हुई सुनवाई का बहु प्रतीक्षित आदेश : क्या कहते है टीईटी नेता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट मेरिट से चयनित मेरे अजीज अध्यापक साथियों 26 अप्रैल को हुई सुनवाई का बहु प्रतीक्षित आदेश आ चुका है जो कि निम्न है:- UPON hearing the counsel the Court made the following O R D E R Let the matters be listed on 09.05.2016 along with other connected matters which have been directed to be listed on that
day. Learned counsel for the parties are requested to file the written notes/submissions by that date. It is hereby made clear that the date is fixed for hearing the case on merits on that day. No other interlocutory application or any other relief shall be entertained. Stay to continue till then. (Gulshan Kumar Arora) (H.S. Parasher) Court Master Court Master इस आदेश की बहुत सी व्याख्याएँ सोशल मीडिया पर अब तक आ चुकी होंगी। इस आदेश में सभी वकीलों से उनकी बहस का लिखित रूप में माँगा जाना इस ओर इशारा करता है कि जज साहब को फाइनल करने के मूड में हैं। सभी वकीलों को अपनी लिखित बहस 09 मई के पहले दाखिल कर देनी है। इसके साथ ही आदेश में केस को मेरिट के आधार पर सुनने को कहा गया है , इसका मतलब सिविल अपील में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उठाये गए question ऑफ़ laws पर सुनवाई होगी वेतन पाने की खुमारी अगर मिट गयी हो मित्रों तो बता दूँ कि बेस ऑफ़ सेलेक्सन और 30 नवंबर 2011 के पुराने विज्ञापन विज्ञापन के सचिव द्वारा निर्गत होने की वैधता पर मुख्य बहस होगी। वैसे याची व्यापार से मेरा कोई लेना देना नहीं है , पर भगवान से प्रार्थना है कि हर योग्य बेरोजगार को नौकरी मिले। हर किसी को अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए अतः अचयनीतो को अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए थी , और जिनका चयन 1100 एड हॉक याची में हो गया था उन लोगों को कमान दूसरे अचयनित साथी को सौंप देनी थी. परन्तु औसत 2000 रूपये प्रति याची चंदे का मोह 72825 में चयनित अजय ठाकुर ,गणेश दीक्षित s k पाठक नितिन मेहता प्रभाकर त्रिपाठी विवेकानंद को भी खींच लाया।बीटीसी के नेता अरशद हों या अकादमिक के नेता कपिल कोई भी बेरोजगारों को लूटने में पीछे नहीं रहा. मैंने इसे व्यापार की संज्ञा इस लिए दी है कि एक ia में एक याची की कोर्ट फीस 62 रूपये मात्र है , और ड्राफ्टिंग aor सहित एक याची के ऊपर औसत खर्च 200 आता है। मान लीजिए कि किसी याची व्यापारी नेता ने 12000 याची बनाए और चन्दा शुल्क रखा 2000 रुपया , तो उस याची व्यवसायी के पास 2 करोड़ 40 लाख इकट्ठा हो गए। 200 रूपये की दर से चौबीस लाख रूपये यदि aor को दे दिए जाएँ तो बच्चे 2 करोड़ 16 लाख। इस धनराशि में से हर डेट पर 2 अच्छे सीनियर भेजे जा सकते थे। परन्तु याची व्यापारियों ने किसी डेट पर अच्छे सीनियर को नहीं भेजा।23 फरवरी 2016 के 11 बजे के बाद दाखिल की गयी ia केवल फ़ाइल की गयी हैं उन्हें कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है ,और ना ही 26 अप्रैल के आदेश के अनुसार कोर्ट उन्हें स्वीकार करेगी। अतः 24 फरवरी के बाद दाखिल ia के याचियों को कोई याची लाभ नहीं मिलेगा। धन लोलुपता में अंधे याची व्यवसायी आज भी आपको याची बनाने के लिए तैयार होंगे। पानी पी पी कर मुझे कोसने वाले अचयनित साथी , अपने नेताओं से जवाब अवश्य मांगे। वैसे सोचा था याची मुद्दे की सच्चाई परदे में रहने दूंगा , पर बेरोजगारों से ऐसी लूट ने मुझे लिखने को विवश कर दिया। अब बात 72825 में चयनित अध्यापकों से,, मित्रों आप में से बहुत से लोगों का वेतन आ गया होगा , और जिनके जीवन का सहारा केवल ओल्ड एड और टेट मेरिट है उन मित्रों को विशेष रूप से ध्यान दिलाना चाहूंगा कि 09 मई की डेट पर टेट मेरिट और बेस ऑफ़ सेलेकशन पर बहस होगी और सम्भावना है कि 10 मई को भी सुनकर कोर्ट फैसला सुरक्षित कर ले क्योंकि 20 मई से गर्मी छुट्टियों में जज साहब सभी वकीलों के लिखित जवाब को पढ़कर फैसला लिखाएंगे और जुलाई में फैसला सुनाएंगे। जब बात बस ऑफ़ सेलेकशन पर आती है तो ncte के वकील का इन्वॉल्वमेंट हो जाता है उस दशा में मीनाक्षी लेखी जी का कोर्ट अप्पियरेंस अपरिहार्य हो जाता है। टीम अमरेंद्र शरण ने सदैव वकील को कोर्ट भेजा है और पारदर्शी तरीके से सारा हिसाब वकील की रसीदों और बैंक स्टेटमेंट सहित दिया है। 26 अप्रैल की सुनवाई में आर्डर शीट के पेज 12 पर आप लोग श्री अमरेंद्र शरण और श्री विवेक सिंह aor का नाम देख सकते हैं। प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों/ ब्लॉक अध्यक्षों और सभी सहायक अध्यापकों से निवेदन है क़ि 09 मई की गम्भीर सुनवाई हेतु 2 लाख 25 हजार का सहयोग निर्भय सिंह जी के खाते में 06मई की शाम तक अवश्य करवा दें क्योंकि 07 मई दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook