72825 से एक भी पद ज्यादा bed की भर्ती होने की सम्भावनाएं कम , शिक्षा मित्र मैटर भी अति शीघ्र फाईनल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल -फिलहाल ही माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक SLP फ़ाइल की है उसमे सरकार ने बीएड वालो की नियुक्ति का विरोध किया है जिसमे कहा कहा गया है कि बीएड वालो को प्राइमरी में नियुक्त करने की समय सीमा 31 मार्च 2014 थी और अन्य भी कई मुद्दे उठाये है उसमे कहा गया हैं कि शिक्षामित्रो ने 16 वर्ष सेवा की है और वह 23 अगस्त 2010 से पहले से विद्यालय में पढ़ा रहे है


उक्त SLP नम्बर 10224-27/2016 है जो 32599/2015 से कनेक्ट कर दी गई है !साथियों शिक्षा मित्रों के केस से सम्बन्धित सभी पक्षों (btc ,bed tet )को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस देकर आगामी तिथि को सबसे अपना -अपना पक्ष sc मे रखने को कहा गया है जिससे स्पष्ट है शिक्षा मित्र मैटर भी अति शीघ्र फाईनल होने जा रहा है जो एक अच्छा संकेत है हम भी चुनाव से पहले ऐसा ही चाहते है !

मित्रो आपसे कहना चाहूँगा कि माननीय यूपी हाई कोर्ट की लार्जर बेंच का आर्डर जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ जी ने की थी अपने 12 सितम्बर 2015 के आदेश में हाई कोर्ट में माना था कि 2014 के बाद से bed tet बेसिक शिक्षा परिषद मे निउक्ति के लिये अहर्ता नही रखते है !अतः आप उम्मीद कर सकते है कि 72825 से एक भी पद ज्यादा bed की भर्ती होने की सम्भावनाएं कम ही है !

आज अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन के सम्बन्ध मे प्रदेश संरक्षक श्री शिवकुमार शुक्ला जी अगुआई मे शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल बेसिक शिक्षा परिषद नोडल अधिवक्ता श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं बेसिक शिक्षा सचिव परिषद से मिला !वार्ता सकारात्मक रही !

Sponsored links :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC