Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक के शिक्षकों की ब्लाक स्तर पर वरिष्ठता सूची जारी : बुलंदशहर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बुलंदशहर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची ब्लाक स्तर पर चस्पा कर दी गई है। सूची चस्पा करने के बाद सभी शिक्षकों से उस पर आपत्ति मांगी गई है। बीएसए ने शिक्षकों को आपत्ति के लिए दस दिन का समय दिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया के लिए वरिष्ठता सूची ब्लाक स्तर पर चस्पा कर दी गई है। इस सूची में 25 जुलाई 2009 तक ज्वाइन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के लिए होगी। पिछले कई वर्षों से जिले में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक संगठनों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया है। 1कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अन्य जनपदों में शिक्षकों की पदोन्नति हो चुकी है, लेकिन बुलंदशहर में नहीं हुई है। कई बार शिक्षक नेताओं की आपसी राजनीति के कारण भी शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित हुई है। कुछ शिक्षक नेता प्रथम नियुक्ति तिथि से पदोन्नति चाहते थे और कुछ शिक्षक नेता पदोन्नति तिथि परमोशन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कुछ लोग कोर्ट भी चले गए। जिससे पदोन्नति प्रक्रिया अधर में ही लटक गई। कई वर्ष बाद फिर से शिक्षकों को पदोन्नति की आस जगी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने लगभग 5,000 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची ब्लाक स्तर पर चस्पा कर दी है। सूची पर शिक्षकों की आपत्ति मांगी है। उन्होंने कहा है कि दस दिन के अंदर-अंदर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी आपत्ति दर्ज करा दें। उन्होंने बताया कि आपत्ति के बाद एक और वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। उसके बाद पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।



sponsored links: ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates