छात्राओं से अश्लील हरकत करता था शिक्षक, फिर छात्राओं ने उठाया यह कदम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद. कर्नलगंज स्थित तमन्ना नर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं के साथ एक शिक्षक पिछले कई दिनों से अश्लील हरकत कर रहा था। छात्राएं शिकायत लेकर डायरेक्टर के पास गईं तो डायरेक्टर के साथ शिक्षक ने भी धमकी दे ज्यादा मुंह खोली तो जिंदगी बर्बाद कर देंगे।
कोई कुछ नहीं बोल पाएगा। शिक्षक की इस हरकत से त्रस्त सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। तमन्ना नर्स ट्रेनिंग में डायरेक्टर और शिक्षक संस्था की छात्राओं के जिदंगी बर्बाद करने की धमकी दे रहे है। यहां ज्यादातर छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं। संस्था में शिक्षक पंकज की नियुक्ति कुछ सप्ताह पहले हुई है।

संस्था की छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक ने आने के कुछ दिन बाद से ही छात्राओं के साथ घिनौनी हरकतें करना शुरू कर दिया। छात्राओं के साथ छेड़खानी भी की। छात्राएं काफी दिनों से बात को टालती रहीं। दो दिन पहले शिक्षक ने एक छात्रा से साथ बदसलूकी की हद पार कर दी। साथ ही भरी क्लास में छात्राओं को अपमानजनक शब्द कहे जिससे छात्रों का गुस्सा फुट गया। छात्राएं संस्था के डायरेक्टर डाॅक्टर सुरेंद्र के पास शिकायत करने पहुंची तो वहां शिकायत सुनने से पहले शिक्षक के बचाव में उठ खड़े हुए। शिक्षक पर कोई एक्शन लेने के बजाय छात्राओं को ही संस्था से बाहर निकालने की धममी देने लगे। छात्राओं ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने एक छात्रा को धमकी तक दे डाली की ज्यादा मुंह खोलोगी तो जिंदगी बर्बाद कर देंगें। कोई हमारा कुछ नहीं करेगा।
शिक्षक व प्रबंधन के खिलाफ सोमवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान जब छात्राओं ने शिक्षक को संस्था से बाहर करने की बात कही तो प्रबंधन छात्राओं के साथ ही अभद्र हरकत करने लगा। इससे आक्रोशित छात्राएं थाने में रिपोर्ट लिखाने को तैयार हुई। साथ में कई छात्राओं के अभिभावक भी पहुंचे। रिपोर्ट के नाम पर संस्था के डायरेक्टर डाॅ. सुरेंद्र ने ऐसी छात्राओं को संस्था से बाहर करने की धमकी देने लगे। डायरेक्टर के अलावा दो अन्य शिक्षक भी छात्राओं से बदतमीजी करने लगे। शिक्षकों की दर्जनों लड़कियां रोते हुए संस्था से बाहर निकलते हुए जमकर बवाल की। लड़कियों को रोते व आक्रोशित देख आसपास सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद लोगों का भी गुस्सा फुटने लगा। छात्राओं व आम लोगों के बढ़ते आक्रोश के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराते हुए जांच का आश्वासन देती नजर आई। वहीं इस संबंध में जब डायरेक्टर कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines