सुप्रीम कोर्ट ने जब खुद 1100 याचियों के लिए भी विज्ञापित पदों में से कुछ पद सुरक्षित कर के उन्हें अंतरिम राहत दी हुई है, तो 72825 पदों के अतिरिक्त जो अब सीधा सुप्रीमकोर्ट में नए याची बन के लाभ पाने की मुहीम शुरू की गई है वो सिर्फ लूटने का एक बहुत ही बड़ा षड्यंत्र था जोकी पूर्णतयः सफल भी हो चुका है ।
चूँकि प्रति अभ्यर्थी को सिर्फ 1500/2000/3000 खर्च करके ही और सुप्रीमकोर्ट के आदेश की भ्रामक व्याख्या और प्रचार कर के उनको नौकरी का दुःस्वप्न दिखाया गया चूँकि रकम बहुत सामान्य थी इसलिए इसे खर्च करके सपना खरीदने वालो की लम्बी लाईन लग गई और 2000 में सपना बेचने वालो ने खुद 2 करोड़ से भी ऊपर कमा लिए।
सपना बेचने वालो ने बहुत चतुराई से 24 फ़रवरी की सुनवाई के बाद से एक बात का प्रचार किया की सुप्रीमकोर्ट ने पूर्व में उसके द्वारा दिए गए आदेश जिसमे 1100 याचियों को अंतरिम नियुक्ति वो भी एडहॉक में देने की बात थी ठीक उसी आधार पे आज यानी 24 फ़रवरी को जितनी भी IA अलाऊ की गई है उन सब को भी 10 सप्ताह के अंदर नियुक्ति का आदेश दिया गया है असली खेल यंही पर हुआ क्योकी किसी भी नेता ने या अभ्यर्थी ने इस बात गौर ही नहीं किया की सुप्रीम कोर्ट ने 1100 लोगो को सिर्फ 72825 पदों में शेष बचे 3500 पदों को सुरक्षित कर के उन्ही में से नियुक्ति का आदेश दिया था यानी का 24 फ़रवरी के याचियों को भी उन्ही रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए विचार के लिए कहा था। 3500 में से 1100 लोग तो हो ही चुके है तो कुल पद बचे 2400 और याची 20000 से भी अधिक इसीलिए सरकार ने किसी को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया और ना ही देगी क्योकी खुद सुप्रीमकोर्ट ने उसे सिर्फ रिक्त पदों तक बाध्य किया हुआ है।
अब अगर नए याचियों को नियुक्ति चाहिए तो पहले पद बढ़वाने होंगे और अगर पद बढ़ेंगे तो वो सुप्रीमकोर्ट जो भी नियुक्ति का फॉर्मूला तय करेगा केस को फाइनल कर के उस फॉर्मूले से वो पद भरे जाएंगे नाकी याची बनने वालो को कोई नियुक्ति मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कई बार खुद और शिक्षामित्र मामले में हाईकोर्ट की लार्जर बेंच ने समायोजन जैसे किसी भी स्थिति को पूर्णतयः असंवैधानिक बता के समायोजन को खारिज कर दिया था, क्योकी इससे समानता के अधिकार का उल्लंघन होता है। उत्तर प्रदेश की नियमावली में भी कंही पर याची बनो और नौकरी पाओ का उल्लेख नहीं है और जब चयन की नियमावली में ही उललेख नहीं है तो कुछ भी नहीं हो सकता।
सुप्रीमकोर्ट ने जब 1100 याचियों तक की नौकरी एडहॉक पे प्रदान की और उसे भी अंतिम आदेश के आधीन कर दिया वो भी विज्ञापित पदों के अंदर ही तो ये बात स्पष्ट है की किसी को भी याची बन जाने मात्र से कुछ भी नहीं मिलेगा ना एडहॉक पे ना पूर्ण रूपेण,,
सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश भर के लिए नज़ीर होता है और मान्नीय दीपक मिश्रा जी देश को ऐसी कोई नज़ीर नहीं देंगे जो समानता के अवसर का उल्लंघन कर और सरकार द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया को किनारे कर सिर्फ याची बन जाने से नौकरी दे देने का आधार बन जाए।।
लोगो की भावनाओ से खेलने के शौक़ीन लोग जिन्हें माल बनाना था उन्होंने बना लिया अब अगर वो दावा करते है की 24 फ़रवरी का आदेश शुद्ध शब्दों में याची को नियुक्ति का आदेश था तो उन्हें 9 मई के पहले ही सरकार पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश की अवहेलना के लिया अवमानना का मुकदमा करना चाहिये।
अंतिम बात जब तक लोग पैसा देंगे ये केस नहीं खत्म होगा , अगर वास्तव् में कोई कुछ करना चाहता है तो इस मुकदमे का अंतिम निस्तारण कराते हुए कुछ ऐसा करे जिससे कम से कम 72825×2 या फिर इससे भी जायदा पदों को भरने का आदेश माननीय उच्चतम न्यायालय करे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
चूँकि प्रति अभ्यर्थी को सिर्फ 1500/2000/3000 खर्च करके ही और सुप्रीमकोर्ट के आदेश की भ्रामक व्याख्या और प्रचार कर के उनको नौकरी का दुःस्वप्न दिखाया गया चूँकि रकम बहुत सामान्य थी इसलिए इसे खर्च करके सपना खरीदने वालो की लम्बी लाईन लग गई और 2000 में सपना बेचने वालो ने खुद 2 करोड़ से भी ऊपर कमा लिए।
सपना बेचने वालो ने बहुत चतुराई से 24 फ़रवरी की सुनवाई के बाद से एक बात का प्रचार किया की सुप्रीमकोर्ट ने पूर्व में उसके द्वारा दिए गए आदेश जिसमे 1100 याचियों को अंतरिम नियुक्ति वो भी एडहॉक में देने की बात थी ठीक उसी आधार पे आज यानी 24 फ़रवरी को जितनी भी IA अलाऊ की गई है उन सब को भी 10 सप्ताह के अंदर नियुक्ति का आदेश दिया गया है असली खेल यंही पर हुआ क्योकी किसी भी नेता ने या अभ्यर्थी ने इस बात गौर ही नहीं किया की सुप्रीम कोर्ट ने 1100 लोगो को सिर्फ 72825 पदों में शेष बचे 3500 पदों को सुरक्षित कर के उन्ही में से नियुक्ति का आदेश दिया था यानी का 24 फ़रवरी के याचियों को भी उन्ही रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए विचार के लिए कहा था। 3500 में से 1100 लोग तो हो ही चुके है तो कुल पद बचे 2400 और याची 20000 से भी अधिक इसीलिए सरकार ने किसी को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया और ना ही देगी क्योकी खुद सुप्रीमकोर्ट ने उसे सिर्फ रिक्त पदों तक बाध्य किया हुआ है।
अब अगर नए याचियों को नियुक्ति चाहिए तो पहले पद बढ़वाने होंगे और अगर पद बढ़ेंगे तो वो सुप्रीमकोर्ट जो भी नियुक्ति का फॉर्मूला तय करेगा केस को फाइनल कर के उस फॉर्मूले से वो पद भरे जाएंगे नाकी याची बनने वालो को कोई नियुक्ति मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कई बार खुद और शिक्षामित्र मामले में हाईकोर्ट की लार्जर बेंच ने समायोजन जैसे किसी भी स्थिति को पूर्णतयः असंवैधानिक बता के समायोजन को खारिज कर दिया था, क्योकी इससे समानता के अधिकार का उल्लंघन होता है। उत्तर प्रदेश की नियमावली में भी कंही पर याची बनो और नौकरी पाओ का उल्लेख नहीं है और जब चयन की नियमावली में ही उललेख नहीं है तो कुछ भी नहीं हो सकता।
सुप्रीमकोर्ट ने जब 1100 याचियों तक की नौकरी एडहॉक पे प्रदान की और उसे भी अंतिम आदेश के आधीन कर दिया वो भी विज्ञापित पदों के अंदर ही तो ये बात स्पष्ट है की किसी को भी याची बन जाने मात्र से कुछ भी नहीं मिलेगा ना एडहॉक पे ना पूर्ण रूपेण,,
सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश भर के लिए नज़ीर होता है और मान्नीय दीपक मिश्रा जी देश को ऐसी कोई नज़ीर नहीं देंगे जो समानता के अवसर का उल्लंघन कर और सरकार द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया को किनारे कर सिर्फ याची बन जाने से नौकरी दे देने का आधार बन जाए।।
लोगो की भावनाओ से खेलने के शौक़ीन लोग जिन्हें माल बनाना था उन्होंने बना लिया अब अगर वो दावा करते है की 24 फ़रवरी का आदेश शुद्ध शब्दों में याची को नियुक्ति का आदेश था तो उन्हें 9 मई के पहले ही सरकार पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश की अवहेलना के लिया अवमानना का मुकदमा करना चाहिये।
अंतिम बात जब तक लोग पैसा देंगे ये केस नहीं खत्म होगा , अगर वास्तव् में कोई कुछ करना चाहता है तो इस मुकदमे का अंतिम निस्तारण कराते हुए कुछ ऐसा करे जिससे कम से कम 72825×2 या फिर इससे भी जायदा पदों को भरने का आदेश माननीय उच्चतम न्यायालय करे।
- कक्षा 8 तक के स्कूल अब 7 से 11 बजे तक
- तीसरे बैच के फेल हुए शिक्षामित्रों की परीक्षा तिथि
- अँधेर यू पी , चौपट राजा : लोकतांत्रिक व्यवस्था शर्मसार , अब हमारी दो ही माँगे ...............
- SEX : पहली बार सेक्स करने के बाद क्या सोचती हैं महिलाएं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 04 / 05 / 2016
- नियुक्ति की मांग को लेकर युवा आमरण अनशन पर बैठे, आंदोलन स्थल पर फिलहाल पुलिस का कब्जा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- अध्यापक प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 मई तक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- शिक्षकों के वेतन में देरी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- फिर होगा बीएड और एमएड एक साल का : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- रक्षक बने हैवान: सरकार के सरकारी गुंडों ने रात के अँधेरे का फ़ायदा उठाकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे भावी शिक्षकों - शिक्षिकाओं को बर्बरता से पीटा: देखो इन हैवानो की तस्वीरें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- 40 हजार से अधिक रोजगार सेवकों को पंचायती राज विभाग में समायोजित करने की तैयारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- प्राथमिक विद्यालय में समायोजन की मांग को जुटे प्रदर्शनकारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- RRB Exam : ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट आने में लग सकता है वक़्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- कनिष्ठ सहायक और आशुलिपिक की भर्ती : 51 संस्थाओं के प्रमाण-पत्र होंगे मान्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- वित्तविहीन शिक्षकों को दिलाकर रहेंगे अधिकार , इन मुद्दों पर होगा आंदोलन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- यहां फेल-पास कर रहे कर्मचारी : माशिसे चयन बोर्ड में टीजीटी-पीजीटी 2013 का मामला, ओएमआर शीट से छेड़छाड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- UPTET आंदोलन स्थल पर पुलिस ने कर लिया कब्जा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज , 13 नामजद और 2 हजार अज्ञात पर मुकदमा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Media News : नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- नौकरी मांगने के बदले मिलीं लाठियां, शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठे थे टीईटी पास अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- UPTET याचियों पर लाठीचार्ज का उद्देश्य क्या था याचीयों को भगाना था या पीटना था? आज जलियावाला बाग याद आ गया. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- UPTET लाठीचार्ज करना अभ्यर्थियों के साथ घोर अपराध है। वो अपना हक़ मांग रहे थे: मारपीट की कुछ तस्वीरें आप तक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- UPTET के वीर याचियों पर शाम को समाजवादी अखिलेश सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- भोजन की तैयारी कर रहे याचीयों पर शिक्षा निदेशालय का गेट बन्द करके निर्दयता पूर्वक लाठीचार्ज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- टेट अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज : समायोजन के नेता हिमांशु राणा क्या कहते है सरकार के इस कार्य को ?? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- UPTET : शिक्षा निदेशालय में उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज, दो हजार पर मुकदमा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC