Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जूनियर कला वर्ग सुनवाई : कोर्ट में आज का दिन भी शानदार और हमारे पक्ष में रहा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथियो सर्व प्रथम मैं सभी संगठन हित में कार्य कर रहे आप सभी मित्रो को आपके परिश्रम के द्वारा अपने पक्ष को मजबूत किया तथा संगठन को मजबूत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।और आप सभी को आंशिक बधाई देता हु ।हम लगातार मजबूत हो रहे है।

जूनियर कला वर्ग की कंटेम्प्ट 27/2016 आज कोर्ट न0 4आईटम न0न2पर लगा था ।जिसकी सुनवाई बहुत ही मजबूत तरीके से हुई। आज जयंत मेहता जी ,,सत्यजीत जी,प्रशांत शुक्ल जी कोर्ट में उपस्थित रहे ।वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता जी के द्वारा आज बहुत जोर दार बहस हुई ।विपक्षी वकील उपस्थित थे ।सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाई ।और जवाब देने को कहा ।जिस पर सरकारी वकील जवाब नही लगा सके ।और तीन सप्ताह का समय माँगा श्री जस्टिस दीपक मिश्र जी सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाते हुए 3सप्ताह में पूरा व्यौरा लाने को कहा।मित्रो वह दिन दूर नही जिस दिन हम सफलता पायेंगे।याची हित पर वकील साहब ने जब बात की तो जज साहब ने पहले सरकार द्वारा जवाब लगाने के बाद इस बात को रखने के लिए कहा ।याची हित निश्चित है ।।
कोर्ट में आज का दिन भी शानदार और हमारे पक्ष में रहा,,,,
हमारे वकीलो की ज़ोरदार बहस के साथ,
सुप्रीम कोर्ट ने,,,सरकार को कड़ी फ़टकार लगाई है,,,जिसके बाद सरकार ने अपना जवाब दाख़िल करेगी।
सरकार,, पूरी तरह से कंटेम्प्ट के दबाव में है। दोनों पक्षों को सुनना एक न्यायिक और विधिक प्रक्रिया है,,,इसलिए सरकार को समय मिलना लाज़मी था।
मित्रो,,,हम देश की सर्वोच्च न्यायपालिका में पहुंच चुके है ।लगातार हम मजबूत होते जा रहे है। न्याय मिलना तय है, आज नही तो कल जीत हमारी ही होगी।
अंतिम फ़ैसला जल्द व हमारे पक्ष में ही होगा।
जो याची बनने से बंचित रह गए जल्द ही याची बने।28मार्च तक एक IA
और फाइल की जायेगी ।जल्द ही प्रदेश स्तर पर मीटिंग की सूचना दी जायेगी।
जिन जिलो में अपनी टीम नही है और जो साथी इस मुहीम के सच्चे समर्पित होकर संगठन हित पर हमारी टीम को मजबूती दे सकते है तुरन्त सम्पर्क करें।
शेष बाद में
आपका साथी
आलोक पाण्डेय
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates