नई दिल्ली। देशभर में स्कूल शिक्षण कार्य के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- शिक्षामित्रों ने 72825 को सरकार द्वारा प्रदान की गई ट्रेनिंग को हाईकोर्ट में दी चुनौती : उक्त याचिका पर हुआ आदेश पढ़ें
- उत्तर प्रदेश के बचे टेट उत्तीर्ण की नियुक्ति का रास्ता कैसे खुलेगा और अगली सरकार क्या करेगी शिक्षामित्रों: हिमांशु राणा
इसी तरह से एससी-एसटी व दिव्यांग श्रेणी के आवेदक को किसी एक पेपर के लिए तीन सौ रुपए जबकि दोनों पेपर के लिए पांच सौ रुपए का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान 19 जुलाई दोपहर 3.30 बजे तक किया जा सकता है। 18 सितंबर को होगी परीक्षासीबीएसई के अनुसार परीक्षा 18 सितंबर 2016 को होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में 20 जुलाई से 25 जुलाई तक ऑनलाइन सुधार कर पाएंगे। आवेदक को फॉर्म में मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी देना अनिवार्य है। सीबीएसई के अनुसार, इस बार पेपर-1 की स्थान पर पेपर-2 की परीक्षा सुबह की पाली में 9.30 से दोपहर 12 बजे के बीच होगी। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 4.30 बजे तक पेपर-1 की परीक्षा कराई जाएगी।
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता
- इतना तो तय है कि शिक्षामित्रो के मामले की सुनवाई 11जुलाई को
- 7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines