Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी शिक्षक भर्ती : इतिहास विषय के 62 में से 58 प्रश्न एक ही गाइड से

एडेड कॉलेजों में सामाजिक विज्ञान विषय के प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी)शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में इतिहास के 62 में से 58 सवाल एक गाइड से पूछे गए थे।
16 जून को पहली पाली में आयोजित सामाजिक विज्ञान की लिखित परीक्षा में इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र चार विषयों के 62-62 प्रश्न थे।

छात्रों को 248 प्रश्नों में से कुल 125 प्रश्न हल करने होते हैं। परीक्षार्थी किन्हीं दो विषयों के 124 प्रश्न हल कर सकते हैं व एक प्रश्न सबके लिए कॉमन होता है। एक प्रश्न 3.4 अंक का होता है। प्रतियोगी छात्रों ने साक्ष्यों के साथ दावा किया है कि इतिहास के 62 में से 58 सवाल अग्निहोत्री गाइड से हूबहू उतार दिए गए।

बुकलेट सीरीज बी में पूछा गया प्रश्न 53, 54, 50, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 61, 63, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 व 9 अग्निहोत्री गाइड में 43, 100, 170, 16, 22, 65, 32, 48, 73, 30, 64, 77, 120, 156, 170 13, 5, 25 व 76 क्रम संख्या पर है। इसी प्रकार अन्य प्रश्न भी उतारे गए हैं। प्रतियोगी छात्रों ने यह खुलासा करते हुए चयन बोर्ड से परीक्षा निरस्त करने की मांग की है।

अग्निहोत्री गाइड की गलती, बोर्ड के एक्सपर्ट ने दोहराई
गाइड से नकल भी इस हद तक की गई कि यदि कोई प्रश्न गाइड में गलत था तो उस गलती को भी चयन बोर्ड के विशेषज्ञों ने सही मान लिया। जैसे गांधी जी किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए? इसका सही उत्तर 1924 वेलग्राम होगा। लेकिन गाइड में 1925 वेलग्राम लिखा है और चयन बोर्ड की बुकलेट में भी 1925 वेलग्राम ही विकल्प दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates