खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़ दस्तावेजों से छेड़छाड़

पीलीभीत। पूरनपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को गुरुवार सुबह जैसे ही खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गये।
कार्यालय में दस्तावेज समेत बहुत सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां चोरी का प्रयास किया गया या फिर सरकारी अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ की गई।
विभागीय अधिकारियों ने चोरी से किया इनकार
विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि सुबह जैसे कार्यालय को दरवाजा खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। कई दस्तावेज भी फैले पड़े थे। विभागीय अधिकारियों से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने चोरी जैसी किसी भी घटना से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।

कई दिनों से मिल रहीं भ्रष्टाचार की शिकायतें

बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में एक अर्से से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही हैं। जिसको लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines