Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या 11 जुलाई को सुनवाई होगी.............????? : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011

क्या 11जुलाई को सुनवाई होगी.??? फ़िलहाल इसके सम्बन्ध में कुछ भी कह पाना मुश्किल है केबल सम्भावना ही व्यक्त की जा सकती है। चूँकि अपना केस एडवांस लिस्ट में 18नंबर पर लिस्टेड हुआ है
तो न्यायधीश दीपक मिश्रा जी की टेबल पर इस नंबर पर पहुँचेगा अवश्य किन्तु बहस कराना या ना कराना यह मिश्रा जी के ऊपर ही निर्भर करेगा। विगत कुछ दिनों में जैसा देखा है उसे देखकर लग रहा है वह 27जुलाई को ही इसे गंभीरता से सुनेंगे। फिर भी हम हर परिस्तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहे है। यदि 11जुलाई को बहस हुई तो हम अपने सर्वश्रेष्ठ सीनियर एडवोकेट पैनल के साथ ही कोर्ट रूम में उपस्तिथ रहेंगे।
आप सभी से निवेदन है कि अपने नेतृत्व पर विश्वास रखें। सभी नेतृत्वकर्ता अपनी तरफ से बेहतर करने का ही प्रयास कर रहे है और हम न्यायिक रूप से भी अच्छी स्तिथि में है तथा न्यायपालिका ने भी देरी से ही सही किन्तु हर बार बीएड/टेट के पक्ष में ही निर्णय दिया है।
चूँकि लक्ष्य बड़ा है तो प्रतिबद्धता भी हमें अधिकतम ही दिखानी होगी शेष महादेव हम सभी के साथ है जल्द ही सपने साकार रूप लेंगे।
इन्ही शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates