अब 21A को हथियार बनाते हुए परमादेश में सभी याची को नियुक्ति देने या नया ऐड बहाल करने की रखेंगे मांग

24 अगस्त की डेट लगने से लोग परेशान है परेशान होना लाजमी भी है मै आप लोगो का दर्द समझ सकता हूँ क्यों कि मै भी इस दर्द से गुजरा हूँ हम भी चाहते हैं कि जल्द न्यू ऐड बहाल हो या याचिओ को लाभ मिले क्यों कि जब डेट होती है तो हमको भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है
तमाम डाक्यूमेंट्स कलेक्ट करने पड़ते है एवम् वकीलो की ब्रीफिंग कराना तथा उन्हें फ़ीस देना
सुनवाई भले एक मिनट हो उन्हें तो फ़ीस चाहिए
हमको भी अपनी जॉब दांव पर लगाकर देहली आना-जाना पड़ता है
मित्रो हमारा लक्ष्य पहले भी न्यू ऐड बहाली का था आज भी है और जब तक रहेगा जब तक नया ऐड बहाल ना हो जाये
मित्रो मै एक परमादेश दाखिल करने वाला था जिसकी ड्राफ्टिंग भी हो चुकी थी लेकिन हमारे एडवोकेट ने उसे रोक दिया और कहा कि उसे हम 27 जुलाई की सुनवाई के बाद फ़ाइल करेंगे क्यों कि बंच मैटर पर सुनवाई नही हो पायेगी परमादेश पर और हमे जज के मूड का भी पता लग जायेगा कि वह क्या चाहते है
अब हम 21A को हथियार बनाते हुए अपनी परमादेश में सभी याची को नियुक्ति देने या नया ऐड बहाल करने की मांग रखेंगे
हमारा ये संघर्ष नए ऐड की बहाली तक जारी रहेगा /
"सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
हर हर महादेव
आपका भाई
वृजेन्द्र कश्यप
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines