Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी से सम्बन्धित लोगों को आगामी 27 की सुनवाई की चिंता : Ganesh Dixit

चारों ओर नदियों में आ रहे उफान से जनसामान्य में बाढ़ की आशंका को लेकर चिंता बनी हुई है , वहीँ टीईटी से सम्बन्धित लोगों को आगामी 27 की सुनवाई की चिंता है , और ये चिंता होनी भी चाहिये । आखिर नौकरी का सवाल है ,जो की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समग्र जीवन के समान है ।

इसी चिंता और तनाव के बीच टीईटी मोर्चा टीईटी अभ्यर्थियों के हकों के सजग प्रहरी के रूप में अपने कर्तव्यों और दायित्वों के निर्वहन हेतू गत चार दिनों से दिल्ली में मौजूद है ।
टीईटी मोर्चा की एक टीम ने (पाठक जी व मेहता जी ) पिछले चार दिनों से दिल्ली में रहकर 27 की सुनवाई हेतू सुप्रीम कोर्ट के श्रेष्ठतम अधिवक्ता को हायर करके रिटन सबमिशन तैयार करवा लिया है ।
गत पाँच वर्षों की भाँति मोर्चा पुनः विजयश्री के वरण की तैयारी में है ,और ये हमारे संगठन की शक्ति की जीत होगी ,जैसा की हम प्रारम्भ से ही एकजुटता की ताकत को अपनी परमशक्ति मानते रहे हैं और इसी आदर्श पर सदा-सदा ही विजय पाते रहे ,पुनः अपील है की समस्त टीईटी 11 उत्तीर्ण एकजुट रहें ,आपसे वादा है की हम जीत रहे हैं और विजय हमारी ही होगी ,क्योंकि हम सत्य और न्याय पथ के अनुगामी हैं ।
वहीँ विरोधियों में हड़कम्प मचा हुआ है क्योंकि वो असत्य और फरेब की बुनियाद पर लड़ रहे हैं इसलिये उनकी पराजय सुनिश्चित है इसीलिये उनकी चिंतायें जायज हैं ।
इधर हमारे साथियों में से ही कुछ साथी घर पर ही बैठकर केवल फेसबुक पोस्टों के माध्यम से नाना प्रकार के भय का प्रसार करके केवल धनउगाही हेतू माहौल निर्माण करने में लगे हैं । मैं इन्हें चेतावनी देता हूँ की अपनी ओछी हरकतों से बाज आ जायें , इनके इन कृत्यों से कोर्टरूम में यदि टीईटी की एकजुटता और ट्यूनिंग में कमी आई और परिणाम अपेक्षा के विपरीत आया तो इनके लिये कुशलता नहीँ होगी ।
जब 27 को अब सुनवाई होनी है और जज साहब ने स्पष्ट रूप से रिटन सबमिशन को आदेशित किया है तब कुछ भेदीये और इनके चिल्लू-पील्लु घर बैठकर , फेसबुक पोस्टों से भय का व्यापार करने में लगे हैं , इनका अंजाम बुरा होगा , समझ लें ये ।
आप सब इतना समझ लें की आप विजेता हैं और विरोधी परास्त हो चुका है , इसलिये डरना उन्हें है ,हमें नहीँ ।
हाँ , इतना ज़रूर है की एक विजेता के लिये अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक सजग और मुस्तैद रहना चाहिये , जिसके लिये मोर्चा अपने दायित्वों के निर्वहन में लगा हुआ है ,आप किसी के बहकावे में न आयें ।
आपसे अपेक्षा है की संगठित और एकजुट रहें क्योंकि हो सकता है की 27 को कोई बड़ा आदेश आये जिसके कारण विहंगम परिवर्तन देखने को मिले ,हो सकता है माहौल भी बिगड़े इसलिये एकजुट रहें , बाकी आप समझदार हैं ही , इशारे मात्र को समझिये ।
शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates