Random Posts

72825 पूर्ण पद भरने के सन्दर्भ में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी मुलाकात

आज पूर्व निश्चित कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन जी से उनके निवास पर मुलाकात कर बॉर्डरलाइन के शेष दो मुददे फर्जी व् जूनियर भर्ती से रिक्त सीट्स को पुनः भरने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। जिस पर उन्होंने ज्यादा सुना, न कहा। फिर भी जो कहा बाह हम सब के लिए पर्याप्त है।

शेष दो मुद्दे इसलिए कहा क्योकि विभाग scert ने दो दिन 25/27 जून में सभी bsa सर की मीटिंग की। और sm सीट्स (प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 19 बड़े जिलाकी नहीं जुडी ) व् ज्यादा रोकी गयी विशेष आरक्षण सीट्स को जोड़ कर भर्ती करने को कहा। जिससे अब मेरिट sm व् विशेष आरक्षण सीट जुड़ कर 5 जुलाई के तक/बाद आने की है।
~~फिर हमने एक ज्ञापन शासन को दिया। कार्की जी व् अखिलेश प्रताप जी के सहयोग से प्राप्त scert द्वारा ( त्यागपत्र देकर जाने बालो की सीट्स जोड़ने के सम्बन्ध में )भेजे लेटर की आख्या संख्या सहित अवगत कराया व् इस पर विचार कर पास करने के लिए कहा गया।
~~फिर scert जा कर जानकारी ली।
आज के पुरे कार्यक्रम के लिए आने बाले सभी साथियो का आभार। आज आये हुए साथी का संख्याबल में रही कमी सोचनीय व् निंदनीय है।
क्या मिलता यहाँ से यह भविष्य के गर्त में है। बाकि बॉर्डरलाइन के लिए माननीय कोर्ट से ही उम्मीद ज्यादा है। माननीय कोर्ट में हमारा प्रयास भी जारी रहेगा।
=========================
~~याची लाभ के लिए मयंक टीम के जारी प्रयास में पूर्व की भाँति टीम कम से कम तीन सीनियर व् जूनियर वकील के साथ 27 जुलाई में पैरवी करेगी।
~~कोर्ट का रुख 27 जुलाई में किसी भी ओर जा सकता है। सभी मुद्दों पर हमारे वकील बहस को तैयार होंगे।
सभी बातो का डिटेल कोर्ट डेट के पहले आप तक होगा। ~~निराशा का भाव न फैलने दे। यदि सभी टीम ने राजनीती व् "मै सही तू गलत"की भावना त्यागी, तो निश्चित ही सभी पॉजिटिव ही होगा। और सभी टीम को वक्त की गंभीरता उनकेअग्रिम मेंबर या जिला प्रतिनिधि के अनुसार पता चल गयी जो एक शुभ सन्देश ही है।
बाकि शेष जल्द.......
~~विनोद सोनी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Big Breaking

Breaking News This week