यदि टेट मेरिट वाली भर्ती बचानी है तो कोर्ट में न्यू ऐड को बहाल करवाने के लिये करनी होगी बहस

मित्रो -- यदि टेट मोर्चा को अपनी टेट मेरिट वाली भर्ती बचानी है तो कोर्ट में न्यू ऐड को बहाल करवाने के लिये बहस करनी होगी । हम सभी जानते है --- टेट मेरिट पे हुयी भर्ती 1981 सर्विस रूल और ncte की नियमावली का पालन नही करती ।।।
*१- ncte ने कहा की पहले नियुक्ति करो फिर प्रशिक्षण करो ---
लेकिन पहले प्रशिक्षण किया गया फिर नियुक्ति ।।।
*२- 1981 अध्यापक सेवा नियमावली में नियुक्ति के लिये वर्गीकरण का प्रावधान नही है - फिर भी टेट मेरिट में वर्गीकरण लागू करके आर्टिकल 14/16 का उल्लंघन किया गया है ।।।
---
एक बात तय है -- यदि भर्ती ७२८२५ के अतरिक्त होती है तो कोई बात नही ।।
लेकिन यदि भर्ती केवल ७२८२५ तक ही सिमित रहती है -- चयनितों का एक बड़ा समूह अपने चूल्हे में पानी डालने को तैयार रहे ।।
---
मानवीय आधार की दुहाई मत देना - शिक्षा मित्र् भाई भी मानवीय आधार की दुहाई दिए जिसको DY चन्द्रचूड़ सिंह ने खारिज कर दी ।।।
----
वर्तमान में शिक्षा मित्रो का समायोजन और टेट मेरिट पे चयनित लोगो की दशा एक है ---
यदि टेट मेरिट पे चयनित (ओल्ड ऐड ) सही है तो शिक्षा मित्र भी सही है -
इन दोनों से ही हम बीएड टेट वालो को खतरा है ।
अतः इन दोनों से सावधानी और उचित दूरी आवश्यक है ---
कम शब्दों में ----
जानकारी ही बचाव है ।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines