Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवशेष शिक्षा मित्रों के लिये एसोसिएशन ने निकाला ब्राह्मस्त्र

अवशेष शिक्षा मित्रों के लिये एसोसिएशन ने निकाला ब्राह्मस्त्र..शाही जी ने अवशेष के लिये टाप मोस्ट कानून विद सल्मान खुर्शीद को हायर कर लियाlअभी 4 से 5 बजे शाम को एओआर सोभन मिश्र ने सल्मान जी को ब्रीफ कियाl
सल्मान जी ने बताया कि अब तक किसी शिक्षा मित्र या संगठन ने उनसे मुलाकात तक नही कीl उन्होने आस्वस्त किया कि समायोजन 100% होगाl सल्मान जी की फीस 770000, ब्रिफिंग का व सभी अन्य सभी खर्च मिलाकर 1000000 दस लाख शाही जी ने चुकाया हैl अब आपको समझ गये होंगे कि आपका शुभचिन्तक कौन हैl

 इस मौके पर शाहीजी,विश्वनाथ कुशवाहा जी, अवनीश सिंह, उमेश पाडेय, सुशील त्यागी, मनेंद्र सिंह, बागेश्वर शर्मा, चेतन चौधरी, राहुल तोमर, बीपी शर्मा सहित बडी संख्या मे शिक्षा मित्र पदाधिकारी उपस्थित थेl
          अवनीश सिंह
प्रान्तीय प्रवक्ता, आoशिoमिoवेoएसोo उo प्रo

मित्रों कल 11 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में होने वाली सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी को हायर कर लिया गया है और अभी कुछ देऔ पहले उनकी ब्रीफिंग भी करा ली गई है। ब्रीफिंग बहुत जबरदस्त हुई है। और जिसमें हमारे साथ महामंत्री श्री विश्वनाथ सिंह कुशवाहा जी अवनीश सिंह, पुष्पेंद्र देशवाल, उमेश पांडे, सुधाकर सिंह, मनेन्दर सिंह सहित गाजियाबाद की पूरी टीम मौजूद रही। वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी ने पूरा आश्वासन दिया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे की कल  राज्य सरकार को समायोजन के लिए नोटिस कर दिया जाए।
विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts