लखीसराय : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बडे पैमाने पर बीइओ, डायट व्याख्याता व बेसिक विद्यालयों के प्राचार्य को स्थानांतरित किया है़ जिसमें लखीसराय के चार बीइओ भी शामिल हैं.
शिक्षा विभाग के अधिसूचना के मुताबिक सूर्यगढा के नये बीइओ प्रभा कुमारी, चानन के छितीश चंद्र, पिपरिया में प्रकाश रंजन, हलसी के मो शफीक आलम होंगे़ जबकि बडहिया, लखीसराय व रामगढ चौक में किसी बीइओ का पदस्थापन नहीं किया गया है़
इसके अलावे लखीसराय डायट में चार व्याख्याता का पदस्थापन किया गया है जिनमें धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, रवींद्र पाठक व केदार दास हैं. जबकि बेसिक बुनियादी विद्यालय खुटहा में अशोक कुमार को पदस्थापित किया गया है़ इस जिले के चारों बीइओ को विभिन्न जिला में डायट व्याख्याता के रूप में पदस्थापित किया गया है़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
शिक्षा विभाग के अधिसूचना के मुताबिक सूर्यगढा के नये बीइओ प्रभा कुमारी, चानन के छितीश चंद्र, पिपरिया में प्रकाश रंजन, हलसी के मो शफीक आलम होंगे़ जबकि बडहिया, लखीसराय व रामगढ चौक में किसी बीइओ का पदस्थापन नहीं किया गया है़
इसके अलावे लखीसराय डायट में चार व्याख्याता का पदस्थापन किया गया है जिनमें धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, रवींद्र पाठक व केदार दास हैं. जबकि बेसिक बुनियादी विद्यालय खुटहा में अशोक कुमार को पदस्थापित किया गया है़ इस जिले के चारों बीइओ को विभिन्न जिला में डायट व्याख्याता के रूप में पदस्थापित किया गया है़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines