Advertisement

Breaking News : 15 जुलाई को शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई नहीं

15 जुलाई को ट्रेनिंग के खिलाफ पड़ी याचिका की केस हिस्ट्री।ये याचिका 27 जुलाई की सुनवाई के लिये टैग कर दी जायेगी। ये याचिका हाई कोर्ट में 2015 में डाली गई जिसे हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने 12 सितम्बर को ख़ारिज कर दिया
और अपने फैसले में 12 सितम्बर वाले शिक्षामितर समायोजन केस के फैसले का संदर्भ ग्रहण करने को कह के याचिका ख़ारिज कर दी।
इस याचिका का किसी भी शिक्षामित्र संघ या टीम ने कोई विरोध नहीं किया था।

इसी याचिका के खिलाफ एसएलपी दाखिल की गई है।
वर्तमान में ये एसएलपी 10659/2016 एक कनेक्टेड केस है और 15 जुलाई को इस पर कोई सुनवाई नहीं होगी।
©रबी बहार*, केसी सोनकर और साथी*।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news