जौनपुर: बीटीसी में प्रवेश के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों का रेला उमड़ा रहा। देर शाम तक 1643 अभ्यर्थी शामिल हुए। भीड़ को देखते हुए आनन-फानन में चार और टेबल बढ़ाए गए।
जनपद में डायट के अलावा 45 प्राइवेट कालेजों में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक कालेजों में 50-50 और डायट में 200 सीटें हैं। बीटीसी प्रवेश 2015 के लिए 2450 सीटों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया है। पहले दिन विशेष आरक्षण के सभी और महिला कला वर्ग की अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में थी।
डायट प्रवक्ता डा.आरएन यादव ने बताया कि काउंसि¨लग के लिए नौ टेबल बनाए गए थे। प्रत्येक टेबल पर एक शिक्षक व एक कर्मचारी की तैनाती थी। भीड़ अधिक बढ़ जाने के कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने लगी। आनन-फानन में प्राचार्य सूर्य प्रकाश ¨सह ने चार और टेबल बढ़वाकर व्यवस्था सुचारू करवाया। देर शाम तक लगभग 1643 लोगों ने काउंसि¨लग कराया। डा.यादव ने बताया कि बुधवार को विज्ञान वर्ग की समस्त महिलाओं की काउंसि¨लग होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जनपद में डायट के अलावा 45 प्राइवेट कालेजों में बीटीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रत्येक कालेजों में 50-50 और डायट में 200 सीटें हैं। बीटीसी प्रवेश 2015 के लिए 2450 सीटों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया है। पहले दिन विशेष आरक्षण के सभी और महिला कला वर्ग की अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में थी।
डायट प्रवक्ता डा.आरएन यादव ने बताया कि काउंसि¨लग के लिए नौ टेबल बनाए गए थे। प्रत्येक टेबल पर एक शिक्षक व एक कर्मचारी की तैनाती थी। भीड़ अधिक बढ़ जाने के कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने लगी। आनन-फानन में प्राचार्य सूर्य प्रकाश ¨सह ने चार और टेबल बढ़वाकर व्यवस्था सुचारू करवाया। देर शाम तक लगभग 1643 लोगों ने काउंसि¨लग कराया। डा.यादव ने बताया कि बुधवार को विज्ञान वर्ग की समस्त महिलाओं की काउंसि¨लग होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments