हरदोई, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की चल रही प्रक्रिया के तहत मंगलवार को बीटीसी धारकों की काउंसि¨लग हुई। 16448 भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2012 तक बीटीसी करने वालों का चयन होना है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंसि¨लग कराने आए बीटीसी धारकों की भीड़ से अफरा तफरा का माहौल रहा। आवेदकों की मौजूदगी से देर रात तक काउंसि¨लग जारी रही।
इन पदों के सापेक्ष आए आवेदनों में से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 850 आवेदकों को बुलाया गया था। मंगलवार को काउंसि¨लग में आए आवेदकों की भीड़ से डायट में अफरा-तफरा का माहौल रहा। आवेदकों की काउंसि¨लग के लिए बनाए गए काउंटर पर आवेदकों के अभिलेखों का परीक्षण किया गया। शिक्षक की नौकरी पाने की उम्मीद से आए आवेदकों ने डायट में देर रात तक काउंसि¨लग में भाग लिया। बताया गया कि आवेदकों की मौजूदगी के चलते काउंसि¨लग जारी रहेगी। वहीं डायट में 72825 में विद्यालय आवंटन की भी काउंसि¨लग कराई गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इन पदों के सापेक्ष आए आवेदनों में से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 850 आवेदकों को बुलाया गया था। मंगलवार को काउंसि¨लग में आए आवेदकों की भीड़ से डायट में अफरा-तफरा का माहौल रहा। आवेदकों की काउंसि¨लग के लिए बनाए गए काउंटर पर आवेदकों के अभिलेखों का परीक्षण किया गया। शिक्षक की नौकरी पाने की उम्मीद से आए आवेदकों ने डायट में देर रात तक काउंसि¨लग में भाग लिया। बताया गया कि आवेदकों की मौजूदगी के चलते काउंसि¨लग जारी रहेगी। वहीं डायट में 72825 में विद्यालय आवंटन की भी काउंसि¨लग कराई गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines