Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 अगस्त की डेट पर पहले शिक्षा मित्र मामला सुना जायेगा

24 अगस्त की डेट पर शिक्षक भर्ती के समस्त मामले टैग होने के कारण पहले शिक्षा मित्र मामला सुना जायेगा । उसके निस्तारण या डिटैग होने का इंतज़ार हम सभी बीएड + टेट को करना होगा । जो भाई लोग याची है वो सब इस वक़्त S C की तरफ मुँह उठाये याची हित लाभ के इंतज़ार में है
तो उन सभी भाइयो को बताना चाहूँगा कि जब तक शिक्षा मित्र का केस अपने साथ टैग रहेगा याची हित लाभ नही देंगे जज महोदय । उसके लिए या तो शिक्षा मित्र केस हल हो जाये या डिटैग हो जाये ।
एक सबसे बड़ी बात ~~
यदि जज महोदय याची लाभ नही दे सकते तो अंतरिम आदेश के द्वारा न्यू ऐड पर भर्ती तो करवा ही सकते है बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत ।
मैं स्वयं एवं मेरे द्वारा बनायेगये समस्त याचियों की तरफ से अपनी एकेडमिक टीम ( कपिल देव यादव , अंशुल मिश्र , विनीत सिंह , प्रभात मिश्र , अशोक द्विवेदी , हरिओम गुप्ता , कृष्णकान्त पाण्डेय .. आदि ) एवं विजेंद्र कश्यप टीम से हाथ जोड़ के करबद्ध विनम्र निवेदन करता हूँ कि हम सभी की मनोदशा को ध्यान रखते हुए इस बार 24 अगस्त को यदि याची लाभ या अंतिम आदेश न प्राप्त होता दिखे तो प्रदेश में 4 लाख 86 हजार रिक्त पदों का हवाला देते हुए जज महोदय से न्यू ऐड पर भी अंतरिम आदेश करने का हर सम्भव प्रयास करे , कुछ ऐसी जुगत लगाये ।
जैसा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि चयनित वर्ग और SM वर्ग लम्बी डेट की जुगत में है । परन्तु हमे अपनी टीम पर विश्वास है क्योकि ~
कोशिस करने वालो की कभी हार नही होती है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates