टेट पास शिक्षा मित्र सुप्रीम कोर्ट में अपनी पैरवी मजबूती से करेंगे - टेट पास शिक्षा मित्र साथियों को अवगत हो की सुप्रीम कोर्ट में दिनांक 24 अगस्त की सुनवाई हेतु ज़िले के सभी एक्टिव टेट मेंबर जो मेरी टीम से जुड़े है। दिनांक 20 अगस्त से पेहले अपने अपने ज़िले में टेट पास शिक्षा मित्र की मीटिंग आहूत करे।
24 अगस्त की महत्वपूर्ण सुनवाई हेतू सीनियर लायर की वयवस्था हेतु इस बार धन राशि अवश्य ही एकत्र करे और समय से पहुचाने की वयवस्था करे ।।जिससे सीनियर लायर को एंगेज करने में किसी प्रकार की अड़चन न आये।।साथ ही हमारे द्वारा डाली गई सभी slp व ia में शामिल याचियों को उनके नाम मीटिंग में ही दिखाने की कृपा करे।।जिन ज़िले के एक्टिव साथियों के पास slp और ia की कोपी न हो वो तत्काल मुझसे सम्पर्क करके ईमेल या whatsapp पर सूची प्राप्त करके । एक प्रति प्रिंट करा ले।।जिन नए साथियों के फॉर्म इस बार प्राप्त हो रहे है उनके नाम भी इसबार डाली जाने वाली नई slp में शामिल करा दिए गए है। ।।जिसकी सूचना भी समय पर आप सभी लोगो को उपलब्ध करा दी जायेगी।।10 तारिख को अपने दिल्ली प्रवास के समय ललित मोहन जी और मनोज जी द्वारा रिटिन सबमिशन हेतु aor संजय त्यागी जी को सभी महत्वपूर्ण तथ्य लिखित रूप से सौंप दिए गए है ताकि 17 से पहले कोर्ट में दाखिल कराये जा सके।।आल यूपी एक्टिव टेट टीम की और से इसबार भी सीनियर अधिवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व महा अधिवक्ता और सर्विस मेटर के टॉप वकील श्री रवीन्द्र श्रीवस्तव ही टेट पास शिक्षा मित्रों का पक्ष रखेंगे।।हालांकि पूर्व की भांति हम और हमारी टीम इसी बात पर अडिग है की पेहले नॉन टेट पर ही समायोजन बचाने की कोशिश की जायेगी।।टेट पास शिक्षा मित्रो का मेटर कोर्ट के समक्ष हमारी टीम का अंतिम विकल्प है।। जो की अचूक अस्त्र है।।ये टेट पास शिक्षा मित्र ही है जो btc टेटुओं की नींद हराम किये हुए है।।कोर्ट में इसबार बहस होने की पूरी सम्भावना है।।हमे ऐसे अधिवक्ताओ की आवश्यकता है जो सुनवाई के दौरान पूरे समय कोर्ट में मौजूद रहे।।सुप्रीम कोर्ट में ये सोचना की tv पर दिखने वाले वकील हमें जीत दिला देंगे।।ये हमारी बड़ी भूल होगी।। कोर्ट में नामवर चेहरे की आवश्यकता इसलिए होती है की कमसे कम जज हमे सुने ।पर निर्णय तो कोर्ट हमारे द्वारा रखे गए तथ्यों पर ही देगा।।जिसके लिए हमे ऐसे लायर को चुनना होगा जो हमारे केस से जुड़े सभी तथ्यों से भली भांति भिज्ञ हो।।।रबी बहार और माधव गंगवार जी के लायर कॉलिन गोन्साल्विस भी ऐसे ही वकील है जो शिक्षा मित्र प्रकरण पर बहुत मारक साबित होने वाले है।।पी पी राव और प्राग तिरपाठी और रवीन्द्र श्रीवास्तव ऐसे ही लायर है जो आपको टीवी पर भले ही न दिखे पर ये अधिवक्ता अपनी बहुत सटीक तार्किक तथ्यों से हमेशा ही दूसरो के दाँत खट्टे करते आये है।।।मित्रों एक बात ध्यान रखे कुछ शिक्षा मित्र भी इस नए खेल में जुड़ गए है जो टीवी पर अपना और अपने लायर का नाम प्रसारित कराकर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को टॉप टेन लायर के नाम पर लूटने पर उतर गए है।।इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहे जो आपके पैसे से अपना प्रचार टीवी और अख़बार में करते है।।जो लोग इस कृत्य में उनका साथ देते है वो भी कम दोषी नही।। इसलिए ऐसे किसी भी वियक्ति को सहयोग न करे ।।जो टीम तथ्यों में मामले में मज़बूत हो उसे पूरे मनोयोग से सहयोग करे।।ऐसे शिक्षा मित्र नेताओं से सावधान रहे जो वकीलो के द लाल बन गए है।।इसलिए सावधान रहे।।जागरूक रहे।।जिस टीम या संघ को पसन्द करते हो या विश्वास हो उसे दिल से सपोर्ट करे।।भरपूर सपोर्ट करे।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
24 अगस्त की महत्वपूर्ण सुनवाई हेतू सीनियर लायर की वयवस्था हेतु इस बार धन राशि अवश्य ही एकत्र करे और समय से पहुचाने की वयवस्था करे ।।जिससे सीनियर लायर को एंगेज करने में किसी प्रकार की अड़चन न आये।।साथ ही हमारे द्वारा डाली गई सभी slp व ia में शामिल याचियों को उनके नाम मीटिंग में ही दिखाने की कृपा करे।।जिन ज़िले के एक्टिव साथियों के पास slp और ia की कोपी न हो वो तत्काल मुझसे सम्पर्क करके ईमेल या whatsapp पर सूची प्राप्त करके । एक प्रति प्रिंट करा ले।।जिन नए साथियों के फॉर्म इस बार प्राप्त हो रहे है उनके नाम भी इसबार डाली जाने वाली नई slp में शामिल करा दिए गए है। ।।जिसकी सूचना भी समय पर आप सभी लोगो को उपलब्ध करा दी जायेगी।।10 तारिख को अपने दिल्ली प्रवास के समय ललित मोहन जी और मनोज जी द्वारा रिटिन सबमिशन हेतु aor संजय त्यागी जी को सभी महत्वपूर्ण तथ्य लिखित रूप से सौंप दिए गए है ताकि 17 से पहले कोर्ट में दाखिल कराये जा सके।।आल यूपी एक्टिव टेट टीम की और से इसबार भी सीनियर अधिवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व महा अधिवक्ता और सर्विस मेटर के टॉप वकील श्री रवीन्द्र श्रीवस्तव ही टेट पास शिक्षा मित्रों का पक्ष रखेंगे।।हालांकि पूर्व की भांति हम और हमारी टीम इसी बात पर अडिग है की पेहले नॉन टेट पर ही समायोजन बचाने की कोशिश की जायेगी।।टेट पास शिक्षा मित्रो का मेटर कोर्ट के समक्ष हमारी टीम का अंतिम विकल्प है।। जो की अचूक अस्त्र है।।ये टेट पास शिक्षा मित्र ही है जो btc टेटुओं की नींद हराम किये हुए है।।कोर्ट में इसबार बहस होने की पूरी सम्भावना है।।हमे ऐसे अधिवक्ताओ की आवश्यकता है जो सुनवाई के दौरान पूरे समय कोर्ट में मौजूद रहे।।सुप्रीम कोर्ट में ये सोचना की tv पर दिखने वाले वकील हमें जीत दिला देंगे।।ये हमारी बड़ी भूल होगी।। कोर्ट में नामवर चेहरे की आवश्यकता इसलिए होती है की कमसे कम जज हमे सुने ।पर निर्णय तो कोर्ट हमारे द्वारा रखे गए तथ्यों पर ही देगा।।जिसके लिए हमे ऐसे लायर को चुनना होगा जो हमारे केस से जुड़े सभी तथ्यों से भली भांति भिज्ञ हो।।।रबी बहार और माधव गंगवार जी के लायर कॉलिन गोन्साल्विस भी ऐसे ही वकील है जो शिक्षा मित्र प्रकरण पर बहुत मारक साबित होने वाले है।।पी पी राव और प्राग तिरपाठी और रवीन्द्र श्रीवास्तव ऐसे ही लायर है जो आपको टीवी पर भले ही न दिखे पर ये अधिवक्ता अपनी बहुत सटीक तार्किक तथ्यों से हमेशा ही दूसरो के दाँत खट्टे करते आये है।।।मित्रों एक बात ध्यान रखे कुछ शिक्षा मित्र भी इस नए खेल में जुड़ गए है जो टीवी पर अपना और अपने लायर का नाम प्रसारित कराकर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को टॉप टेन लायर के नाम पर लूटने पर उतर गए है।।इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहे जो आपके पैसे से अपना प्रचार टीवी और अख़बार में करते है।।जो लोग इस कृत्य में उनका साथ देते है वो भी कम दोषी नही।। इसलिए ऐसे किसी भी वियक्ति को सहयोग न करे ।।जो टीम तथ्यों में मामले में मज़बूत हो उसे पूरे मनोयोग से सहयोग करे।।ऐसे शिक्षा मित्र नेताओं से सावधान रहे जो वकीलो के द लाल बन गए है।।इसलिए सावधान रहे।।जागरूक रहे।।जिस टीम या संघ को पसन्द करते हो या विश्वास हो उसे दिल से सपोर्ट करे।।भरपूर सपोर्ट करे।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines