जूनियर भर्ती केस ८ अगस्त अपडेट

जूनियर भर्ती केस ८ अगस्त अपडेट : पहले चरण में नंबर आने पर विपक्ष के ( शैलेन्द्र श्रीवास्तव) व सरकारी वकील कोर्ट रूम के भीतर नहीं आये, जिस कारण केस रिवाइज में लगा दिया गया, आज एक अन्य केस ( नोयडा टोल ब्रिज) की सुनवाई लगातार चलने की वजह से ३ बजे तक टंडन साहब उसी केस को सुनते रहे,

३ बजे के बाद टंडन साहब दूसरी बेंच में बैठ रहे थे, इसलिए अपना केस आज नहीं सुन सके ,
चूँकि टंडन साहब कल से विदेश दौरे पर रहने के कारण कोर्ट में नहीं रहेंगे, अतः उनके वापस आने के बाद ही अपने केस की डेट लगवाई गई है, २९ अगस्त को लिस्ट में टाप पर केस लगाने का आडर टंडन साहब ने दिया है!
चयनित व उनके वकील साहब खुश हैं अपनी चाल की कामयाबी पर,
पर बकरे की माँ कब तक खैर मनायेगी .....
ये इतने ही मजबूत हैं तो सुनवाई /बहस से क्यूँ भाग रहे , आज तिलकधारी ठग साहब भी कोर्ट में उपस्थित थे, लेकिन उनके १४०००० के वकील साहब नजर नहीं आये,
ये ठग साहब इतने प्यार से चयनितो के मुखिया से गले लग कर कोर्ट परिसर मे मिलते हैं, कि देख कर लगता ही नहीं की ये तिलक धारी चयनितों के पक्ष में केस लड़ रहा है , कि विपक्ष में ..........
खैर आगे की रणनीति पर काम चालू है, कितना भागेगे ये .... विनय कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता ,उच्च न्यायालय इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines