Advertisement

जूनियर भर्ती और टीईटी वेटेज केस में फिर मिली अगली डेट: हाईकोर्ट में आज की सुनवाई का सार

जूनियर भर्ती केस में आज कोर्ट में टेट वेटेज पर सुनवाई हुई। लेकिन जज साहब ने केस को बिना सुने ही अगली डेट 29-08- 2016 दी है। बीटीसी वाले अलग परेशान और जूनियर वाले अलग परेशान । न्यायलय है कि फैसला देता नहीं ।

आज फिर नयी तारीख, 29 अगस्त
केस टॉप ऑफ़ लिस्ट में रहेगा । —
जूनियर केस अपडेट -
महाधिवक्ता की गैर मौजूदगी के कारण अगली डेट 29 अगस्त 2016 , सम्भवतः मेटर कॉज लिस्ट में नम्बर 1 पर रहेगा |
आज किसी भी प्रकार की बहस नहीं हुई है , अफवाहों से दूर रहे |

स्रोत- माननीय उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री अनिल सिंह बिशेन जी

हर हर महादेव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news