Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुआयने में 22 शिक्षक मिले गैरहाजिर, हुआ जवाब-तलब


उन्नाव, जागरण संवाददाता : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए बीएसए ने शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते तीन दिनों में बीएसए ने ¨सकदरपुर कर्ण व सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक में चे¨कग अभियान चलाया।
इस दौरान 22 शिक्षक-शिक्षिकाएं, तीन अनुदेशक, एक सहचर बिना सूचना नदारद पाए गए। जिसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए अधिकारी ने सभी का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की है।
प्राथमिक विद्यालय महेश खेड़ा की नीलम देवी, जूनियर विद्यालय महेश खेड़ा की विनीता त्रिपाठी, आरके बाजपेई इसके अलावा सरोसी ब्लाक के मैनीखेडा़ प्रथामिक विद्यालय के रोली कुशवाहा, अंकिता ¨सह, जूनियर विद्यालय करोवन की किरनलता, परवेज आलम, शालिनी ¨सह, अनुदेशक अनामिका, अर्चना, प्राथमिक विद्यालय लोहारखेडा़ रचना पांडेय, काशीराम कालोनी के प्राथमिक विद्यालय की मुमताज फातिमा, रेखा चंदेल, रेखा वर्मा, शुभा, प्राथमिक विद्यालय देवाराकला की नीरज तिवारी, अर्चना शुक्ला, जूनियर विद्यालय ¨पडरोखा दिनेश कुमार, फरजाना, अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय बरहली की गीता देवी तो वहीं प्राथमिक विद्यालय पनपथा की अनीता कुमारी, नमिता त्रिपाठी के अलावा दिनकराव व राजदेव वर्मा बीएसए की कार्रवाई का शिकार बने है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates