Breaking Posts

Top Post Ad

5 अक्टूबर को सीनियर अधिवक्ता खड़ा करने का निवेदन : गणेश दीक्षित

मित्रों ,मैं प्रारम्भ से सभी से मिलकर एक सीनियर अधिवक्ता खड़ा करने का निवेदन करता आया हूँ पर लोगों ने नहीँ माना और अलग-अलग अनेक छुटभैये वकील लेजाकर कोर्टरूम में खड़े कर दिये
जिन्होंने कोर्टरूम को मछलीबाजार बना दिया जिससे जजेस भी असहज हो गये और याचीलाभ मिलते-मिलते रह गया ,अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को ।
पुनः सभी लोगों से निवेदन करता हूँ कि सभी मिलकर एक सीनियर अधिवक्ता करें जो आपकी बात को विधिकरूप में अच्छे से कह सके ।
इसके साथ ही सभी चयनित साथियों से भी अपील करूँगा कि वो भी टीईटी 2011 के अच्य्नीत साथियों का पूर्णरूपेण समर्थन करें क्योंकि आज जिन को भी नौकरी मिल गयी है उसमें हमारे इन अच्य्नीत साथियों का भी अतुलनीय योगदान रहा है ।
कुलमिलाकर अभी तक कोर्ट टीईटी 2011 पास चयनित या याचीयों के लिये सकारात्मक ही रहा है जिसके लिए हमें परमपिता का शुक्रगुजार होना चाहिये कि वो हमारी सत्यनिष्ठा और न्यायसंगतता से प्रसन्न होकर हमें हमारे पथ पर कर्तव्यनिष्ठ बनाये हुये है ।
जिससे हमें लड़ने और जीतने कि नवनीत ऊर्जा मिलती रहती है और निसंदेह विजय हमारी ही होगी और हम जीतेंगे ।
आपका -गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook