सामने आई प्रिंसिपल की काली करतूत, महिला टीचर पर डालता था मसाज के लिए दबाव

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली बरेली स्थित एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसपल की काली करतूत सामने आई है। आरोप है कि प्रिंसपल स्कूल में कार्यरत एक महिला टीचर पर मसाज देने के लिए दबाव डालता था।
इतना ही नहीं प्रिंसपल, महिला टीचर को घर आकर खाना बनाने और कपड़े धुलने के लिए भी दबाव डालता था। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस प्रिंसपल को निलंबित कर दिया है।
बरेली के बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते 48 दिनों में 16 शिक्षकों को निलंबित किया है। इनमें आरोपी प्रिंसपल भी शामिल है।  निलंबन आदेश के मुताबिक, 'ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा की गई प्राथमिक जांच में स्कूल में 30 फीसदी से भी कम उपस्थिति देखने को मिली। इस स्कूल की एक महिला अध्यापिका ने आरोप लगाया कि प्रिंसपल श्रीवास्तव उनपर मसाज करने का दबाव बनाते हैं।'
इसी तरह अपर प्राइमरी स्कूल प्रिवीपुर के असिस्टेंट टीचर पवन कुमार दिवाकर को भी निलंबित किया गया। दिवाकर स्कूल के कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य दूसरे सामानों को लेकर घर चले गए थे। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने उन्हें 20 अगस्त को सामान वापस करने का आदेश दिया था लेकिन दिवाकर ने अनसुना कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines