Breaking Posts

Top Post Ad

सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण लोगो के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार , टीईटी धारकों की मौत पर सरकार चुप

जागरण news सिद्धार्थनगर : प्रदेश की सपा सरकार टीईटी उत्तीर्ण लोगो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि जो शिक्षक की अर्हता ही नहीं रखते है। उन्हें अध्यापक बनाने के लिए जीजान लगा दी है।
कोर्ट को भी सरकार ने दर किनार कर दिया है। टीईटी धारकों की मौत पर सरकार चुप बैठ गयी है। यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई के सदस्य शिवेश नाथ मिश्र ने कहीं।
वह रविवार को जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई में जिला इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि दो दिवसीय दिल्ली के जंतर मंतर पर अयोजित धरना-प्रदर्शन पूर्ण से रुप से सफल रहा। लाखो टीईटी धारको ने पहुंचकर और अधिक धार दे दिया था। सरकार इससे हिल गयी थी। मानव संसाधन मंत्रलय के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया जाना इसी कड़ी की देन है। प्रदेश भर के टीईटी धारक अपना रुल नं. और अंक पत्र मानव संसाधन मंत्रलय को फैक्स कर रहे है। जिससे मंत्रलय को टीईटी बेरोजगारों की संख्या पता चल सकें। 25 अक्टूबर को तिलत इंटर कालेज बांसी में टीईटी संघ की बैठक आयोजित होगी। कार्यक्रम के पूर्व प्रदेश इकाई के सदस्य मनोज शामली के निधन पर दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। राकेश आर्य, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार दूबे, नलिन पांडेय, अमित पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, अर¨वद जायसवाल, आंनद गुप्ता, जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook