Advertisement

अनुपस्थिति शिक्षिकाओं का वेतन काटने का आदेश: नवागत बीएसए ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जिले के नवागत बीएसए भूपेंद्र सिंह ने शिवगढ़ ब्लाक के तौंकलपुर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय तैंकलपुर बंद पाया गया।1बीएसए सुबह पौने नौ बजे विद्यालय पहुंचे।
पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभारानी, सहायक अध्यापिका शिल्पा शुक्ला, श्रीमती जयंती, शानू अग्रवाल, अल्पना यादव, नाजिया फारूकी की तैनाती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिल्पा मातृत्व अवकाश पर हैं।
इस पर उन्होंने बाकी का एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश देते हुए पांच दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय तौंकलपुर का निरीक्षण किया। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव चिकित्सीय अवकाश पर रहे। हैं। शिक्षिका कहकशा परवीन विद्यालय में मौजूद नहीं रही। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना सिंह सरोज विद्यालय में मौजूद रहीं, लेकिन विद्यालय में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। इस पर उन्होंने परवीन का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 1प्रधानाचार्यों की बैठक आज1प्रतापगढ़ : जिले के राजकीय व समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक गुरुवार को दोपहर दो बजे राजकीय इंटर कालेज के सभागार में होगी। बैठक में केंद्र पुरोनिर्धारित योजना के संबंध में चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र ने दी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news