Saturday 17 September 2016

स्कूल न जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिरना शुरू

मथुरा: परिषदीय विद्यालयों में स्कूल न जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिरना शुरू हो गई है। बीएसएस ने ऐसे चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। ये सभी अगस्त में अनुपस्थित रहे थे।
इसमें प्राइमरी विद्यालय बादौठ, नौहझील की प्रधानाध्यापिका संजू ¨सह, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय लोहई नौहझील प्रधानाध्यापक पन्नालाल, जूनियर हाईस्कूल लोहई द्वितीय नौहझील की सहायक अध्यापिका राजलक्ष्मी, जूनियर हाईस्कूल देवी आटस मथुरा की सहायक अध्यापिका सावित्री भारद्वाज शामिल हैं। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय जाने को आदेशित किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /