Random Posts

शिक्षक समस्याओं पर वार्ता सम्पन्न: निम्नलिखित मुद्दों पर बनी सहमति

श्री अजय कुमार सिंह जी सचिव बेसिक शिक्षा उ प्र शासन,श्री देव प्रताप सिंह विशेष सचिव उ प्र शासन ,श्री डी बी शर्मा शिक्षा निदेशक बेसिक,श्री संजय सिन्हा सचिव परिषद्,श्री अर्जुन सिंह वित्त नियंत्रक,श्री विनय पाण्डेय
अपर निदेशक, श्रीमती ममता श्रीवास्तव संयुक्त सचिव उ प्र शासन के साथ uppss के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सम्पन्न हुई जिसमें निम्नलिखित सहमति बनी है-

1-शिक्षकों का सामूहिक बीमा 10 लाख का होगा।
2-मृतक शिक्षकों के आश्रितों को बी टी सी कराने सम्बन्धी शासनादेश इसी माह निर्गत होगा।
3-  31 मार्च 2016 को सेवानिवृत्त हो चुके ऐसे शिक्षकों को जो 30 जून 2015 को सेवानिवृत्त होने के बाद सत्र लाभ प्राप्त किये थे उन्हें एक वेतन बृद्धि देते हुए उनके वेतन का निर्धारण करते हुए पेंशन का निर्धारण किया जायेगा।
4- नियुक्ति/पदोन्नति/पदस्थापना में बी एस ए की मनमानी नहीं चलेगी,पुरुष शिक्षकों को भी काउंसिलिंग में शामिल कर लिया जायेगा बिकल्प।
5-  30  सितम्बर को होगा पितृ विसर्जन अमावस्या का अवकाश।
  बैठक में श्री जबर सिंह यादव महामंत्री,श्री लल्लन मिश्रा संरक्षक,श्री संजय सिंह कोषाध्यक्ष व श्री शिव शंकर पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शामिल रहे।
दिनेश चन्द्र शर्मा
अध्यक्ष
उ.प्र.प्रा.शि.संघ

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week