Random Posts

हम सब मिलकर समाजवाद की कब्र खोद देंगे, एक बार फिर से षड्यंत्र का कुचक्र रचने का प्रयास

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से षड्यंत्र का कुचक्र रचने का प्रयास किया है। scert एवं परीक्षा नियामक ने याचियों को 72825 से बाहर मानते हुए उनकी परीक्षा कराने से स्पष्ट मना कर दिया है।
सरकार ने 24 अगस्त के आर्डर से अपने मतलब की बात निकाल ली और ये सारा कुचक्र रच दिया। समाजवादी सरकार 1100 याचियों को ठिकाने लगाकर इस विषय को ही दफन करने का मंसूबा पाल बैठी है, ऐसा होने नहीं जा रहा परन्तु अत्यंत ही दुःख का विषय है कि कुछ एक नए याचीगण इस पर हर्शोल्लाषित हो रहे हैं। एक बात में पुनः स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि याचियों के लाभ की स्थिति तभी संभव है जब 1100 याची नौकरी पा जायेंगे। यदि 1100 याचियों का ही भला संभव न हुआ तो बाद के याचियों का क्या हस्र होना है बताने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए सभी एकजुट रहें। वो वक़्त भी निकट है जब हम सब मिलकर समाजवाद की कब्र खोद देंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week