21 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन और धरना , सरकार पर दबाव बनाएंगे टीईटी अभ्यर्थी : टीईटी संघर्ष मोर्चा

अंबेडकरनगर : टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 21 अक्टूबर को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और धरना दिया जाएगा।
कलेक्ट्रेट के निकट बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने अभ्यर्थियों को आंदोलन की रणनीति तथा इसके मकसद से अवगत कराया। कहा गया कि टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए याची बने अभ्यर्थियों के लिए न्यायालय से पारित आदेश का सरकार से पालन कराया जाएगा। इसके लिए जनपदों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कटऑफ मेरिट जारी किए जाने की पुरजोर मांग होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार पर शिक्षक भर्ती को शुरू करने के बाबत दबाव बनाए जाने लिए उक्त तिथि पर लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, गाजीपुर, गोंड व अंबेडकरनगर समेत विभिन्न जनपदों को एक दिवसीय आंदोलन होगा। इस दौरान याची बने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध जताने को कहा गया है। बैठक में निखिल, अर्जुन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, पुष्पा वर्मा, रघुराज मौर्य, सीमा शुक्ला, जगरूपन मौर्य, सोनी, विनोद भारती व तुलसीराम आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines