latest updates

latest updates

23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को ही : गाजी इमाम आला

आज की सुनवाई पर लगा डेट , अगली सुनवाई अब 17नवम्बर को।
आज रिट नं 4347-4375/2014 की सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा जी के कोर्ट में सीरियल नंबर एक पर सुनवाई हुई, जिसपर कोर्ट ने अगली डेट देते हुए अब इसका सुनवाई 17 नवंबर लगा दिया है।

मित्रो आज की सुनवाई केवल बीएड टी ई टी अभ्यर्थीयो के लिए था। लेकिन बी एड टी ई टी अभ्यर्थीयो के गंदे हरकतों से शिक्षा मित्रों के केस को कल चिफ जस्टिस के वहां से मेन्सन करा कर आज ही के डेट पर शिक्षा मित्रो के केस को भी लगवा दिया गया था।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ को पूरा आभास था कि एैसे हरकत बिरोधियो के दृारा किया जा सकता है। इसलिए संगठन पूरी तैयारी कर लिया था और आज कोर्ट में अमित सिब्बल जी व मनोज प्रसाद जी सिनिअर अधिवक्ता ने मेन्सन का बिरोध किया गया जिसपर कोर्ट ने अगली सुनवाई 17 नवंबर को लगा दिया गया है।
मित्रो हर तारीख पर निगाह रखने की जरूरत है नहीं तो सावधानी हटी दुघर्टना?????
मित्रो कोर्ट में uppsms के सभी पदाधिकारी मौजूद थे खास कर के संरक्षक शिवकुमार शुक्ला जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव जी, महामंत्री पुनीत चौधरी जी, कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोट :- अब सभी केशों की सुनवाई 17 नवंबर को!
23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को ही।
धन्यवाद
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates