latest updates

latest updates

पाक सेना अधिकारियों की नींद उडी, 31000 पाक सैनिको की मांग "हमे चाहिए छुट्टी"

पाकिस्तान से आ रही है बहुत बड़ी खबर : पाकिस्तानी सेना के अधिकारी बौखला गए है और उसका कारण केवल भारत की सेना द्वारा POK में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के खुद के सैनिक है

पाकिस्तान से खबर आ रही है की 31000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिको ने सेना और सरकार से छुट्टी की मांग करते हुए अर्जी दी है
बहुत से पाकिस्तान सैनिको ने अपनी अर्जी में अजीब अजीब कारण (बहाने) लिखे है

अचानक से ही पाकिस्तान के सैनिको के घरवाले बीमार होने लग गए है, तो कई सैनिको के माँ बाप और रिश्तेदार मरने लगे है, और पाकिस्तानी सैनिक यही कारण बताकर बड़ी संख्या में छुट्टी
की मांग कर रहे है

दरअसल आज भारत ने पाकिस्तान से युद्ध का संकेत दे दिया है, POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने पंजाब, जम्मू, राजस्थान, गुजरात की पाकिस्तानी सीमा से सटे गाँव को खाली करने का आदेश जारी कर दिया, भारत पाकिस्तान की सीमा के पास 10 किलोमीटर तक के इलाके को खाली करवा रहा है

साथ ही भारत ने पाक सीमा पर T-90 टैंक भी तैनात करने शुरू कर दिए है
तथा भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 लड़ाकू विमान करने के लिए अटैक पोजीशन में तैनात है

इसी से अब पाकिस्तानी सैनिको की नींद उडी हुई है और
उनकी रूह इस बात से काँप रही है की भारत की सेना आज रात को ही पाकिस्तान पर जंग न छेड़ दे
और इसी कारण आज दिन भर पाकिस्तानी सैनिक छुट्टियों के लिए अर्जी दे रहे है

पाकिस्तान के कई सैन्य मुख्यालयों पर अबतक 31000 से भी अधिक पाक सैनिको ने छुट्टियों
की अर्जी दी है और इसी के कारण पाकिस्तान सरकार व् सेना के अधिकारियों में हड़कंप भी मच गया है

आपको बता दें की पाकिस्तानी सेना भी बखूबी जानती है की भारतीय सेना हमला करती है तो किस तरह से करती है, पाकिस्तानी सेना 1971 में भारतीय सेना की ताकत को देख चुकी है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates