latest updates

latest updates

5 अक्टूबर सुनवाई : सरकार द्वारा लगवाये गए हलपनामे के अनुसार-SCERT द्वारा भेजे गए आंकड़े के आधार पर जमा की गई रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

5 अक्टूबर की सुनवाई के लिए सरकार द्वारा लगवाये गए हलपनामे के अनुसार-SCERT द्वारा भेजे गए आंकड़े के आधार पर जमा की गई रिपोर्ट के मुख्य बिंदु :
1. भर्ती में 90/105 के ऊपर जो लोग रिक्त सीटो के सापेक्ष मेरिट में आये उन्हें नियुक्ति देने पर Gen/obc/Sc (male /female) की सीट केवल 1350 के आसपास, जिसमे नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जारी है।
2. लगभग 5000 के आसपास सीटे रिक्त है PH/DFF/Ex.Service की जिसमे 4000 पदों पर आवेदक नहीं शेष पदों पर आपके (SC कोर्ट )द्वारा निर्धारित मानक 90/105 पूरा नहीं करते।

3. SC ( art&sci) महिला के लगभग 2600 पद रिक्त है कारण sc कोर्ट द्वारा तय मानक 90 से कम अंक होना।
4. 12091 की सूची में आये हुये योग्य कैंडिडेट को जनपद वार विज्ञापन निकाल कर चयनित कर लिया गया है। शेष कैंडिडेट जनपद की मेरिट में स्थान नहीं बना सके।
सरकार की मांग-------
1. या तो आरश्चित वर्ग के लिये तय मानक 90 अंक से 83 किया जाए या सीट कन्वर्ट कर दी जाये।
2. जिन सीटो पर कैंडिडेट उपलब्ध नहीं है उन्हें उनके वर्ग में कन्वर्ट कर दिया जाये।
3. नहीं तो इन सीटो को रिक्त मानकर भर्ती प्रकिया पूर्ण माना जाये।
4. रिक्त सीटो के अभाव में याचिओ को लाभ देना सम्भव नहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates