प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास पर किया प्रदर्शन

शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,  प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया।
रविवार को सुबह गोमती नगर स्थित आवास के सामने एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। हालांकि, बाद में कैबिनेट मंत्री अहमद हसन द्वारा मिले वार्ता के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। लंबित मांगों को लेकर बीटीसी अभ्यर्थी (2013 बैच) 22 सितंबर से लक्ष्मण मेला स्थल में धरने पर बैठे हैं।
करीब दो महीने का समय बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल न होने पर नाराज अभ्यर्थियों ने सुबह नौ बजे धरना स्थल से गोमती नगर की ओर कूच किया। नीतू सिंह, शालिनी, शिखा, अंकिता, आकांक्षा व सबीहा सहित कई महिला अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के सामने एकत्र हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक गेट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे।विकास चतुर्वेदी व ब्रजेश मौर्य ने कहा कि मंगलवार तक वार्ता का आश्वासन मिलने के बाद अभ्यर्थी वापस धरना स्थल लौट आए। यदि वार्ता से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों व प्रदेश के एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए आवश्यक रिक्त पदों के आधार पर 30 हजार पदों पर नई भर्ती की मांग पूरी होने के बाद ही हम लोग वापस लौटेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines