शिक्षक समस्याओं को लेकर डीआइओएस से मिला शिक्षक प्रतिनिधिमंडल

 शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता, शिक्षक आजीवन समाज का मार्गदर्शन करता है। शिक्षक सम्मान करना गर्व की बात है। उक्त बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में आयोजित रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संग के जिलाध्यक्ष शाह आलम ने कही।
समारोह का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। अध्यक्षता मंडलीय मंत्री अनिल पांडेय व संचालन अध्यक्ष आशुतोष गुप्त ने किया। रिटायर्ड शिक्षकों में राममूर्ति पांडेय, रामहर्ष यादव, दशरथ लाल द्विवेदी, रामानंद मिश्र, नरेंद सिंह, देवीशरण सिंह, काशिम, रामकृष्ण शुक्ल, रामाअजोर, श्याम लाल, माताफेर, राजेंद्र प्रसाद, छोटे लाल सरोज का सम्मान किया गया । अध्यक्ष सुशील शुक्ला ,मंत्री शिवराम मिश्र , मंत्री मानवेंद्र दिवेदी, मनोज कुमार मिश्र, राजीव सिंह, राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश पांडेय, कमलेश पांडेय, शिवाकांत शर्मा, कृष्णप्रताप, शशिकांत मिश्र, अवधेश, राजबहादुर, कमलेश यादव, रामराज आदि रहे।
प्रतापगढ़ : शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीआइओएस से मिला और मूल्यांकन कार्य का बकाया पारिश्रमिक का भुगतान करने, इंटर कालेज तेजगढ़, ¨ढगवस, गौरा, पहाड़पुर को परीक्षा केंद्र बनाने, शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की गई।1अगुवाई कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि पिछले सत्र का मूल्यांकन हुए लगभग आठ माह बीत गए हैं, लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर अभी तक दूसरी किश्त नहीं मंगाई गई है। कुछ विद्यालयों से शिक्षकों के अवशेष, वेतन की अनुमन्यता व ग्रांट संबंधित अधिकारियों के कार्यालय में आ गई है, लेकिन आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया। यही नहीं, विद्यालयों से शिक्षक अपनी आवश्यकतानुसार जीपीएफ का ऋण लेना चाहते हैं तो शासनादेश का उल्लंघन करते हुए पत्रवली तैयार करने में शोषण किया जाता है। डीआइओएस ने मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रामेंद्र सिंह, प्रभात त्रिपाठी, अरुण शुक्ल, डीपी सिंह आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines