लखीमपुर खीरी में एक प्रधानाध्यापक सहित दो टीचर निलंबित

लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद खंड शिक्षा अधिकारी निघासन की निरीक्षण आख्या पर बीएसए संजय
शुक्ल ने एक प्रधानाध्यापक और एक टीचर को निलंबित कर दिया है। सहायक टीचर पर आरोप है कि बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब रहते हैं।
जबकि निर्माण कार्य में अनियमितता पर त्रिकोलिया उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया।
बीएसए संजय शुक्ल ने बताया कि बीईओ निघासन ने 26 अक्तूबर को प्राथमिक स्कूल त्रिकोलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक टीचर दिलीप वर्मा अनुपस्थित मिले। पता चला कि वह 24 से स्कूल नहीं आ रहे हैं। छुट्टी का कोई प्रार्थनापत्र भी नहीं मिला। इस पर उनको निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल तारा नगर के निरीक्षण में यहां रैम्प टूटी मिली। किचन शेड में एक दीवाल ही नहीं है और प्रांगण में पानी भरा मिला। यहां की इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि निर्माण कार्य त्रिकोलिया उच्च प्राथमिक स्कूल के मार्कंडेय मौर्य ने कराया है। बीएसए ने इसमें निर्माण प्रभारी की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
हाजिरी में गड़बड़, दो के निलंबन की संस्तुति
ईसानगर ब्लॉक में फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बीईओ ने पकड़ा है। औचक निरीक्षण के दौरान सामने आए इस फर्जीवाड़े के बाद ईसानगर के बीईओ रमेश पंकज ने जांच आख्या बीएसए को देकर दो प्राथमिक शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति की है।बीईओ रमेश पंकज ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोचनापुर में औचक निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया। जहां तैनात सहायक अध्यापक प्रभाकर वर्मा दो दिनों से लापता थे। जिनका अवकाश प्रार्थनापत्र तो स्कूल में रखा था। परंतु पंजिका पर इंट्री नहीं की गई थी। यही नहीं प्रार्थना पत्र पर लिखे प्रतिवेदन और तारीख के पेन भी अलग अलग स्याही के थे। जबकि इससे पहले प्रभाकर वर्मा की हाजिरी के हस्ताक्षरों में भी भिन्नता पाई गई। बीईओ रमेश पंकज ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ को भी फ़र्ज़ीवाड़े का भागीदार मानते हुए दोनों के निलंबन की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines