Sunday 30 October 2016

UP Election 2017 : चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू , सरकारें, उम्मीदवार, राजनीतिक दल और केंद्र सरकार आचार संहिता के दायरे में

चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू हो जाएगी। सरकारें, उम्मीदवार, राजनीतिक दल और केंद्र सरकार आचार संहिता के दायरे में होंगे। वोट हासिल करने के लिए जातीय, संप्रदाय के आधार पर कोई अपील नहीं की जा सकेगी।
चुनाव प्रचार के लिए मस्जिदों, गिरिजाघरों, मंदिरों,सरकारी इमारतों या अन्य किसी धर्मस्थल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
 अधिकतर मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बन गए हैं और मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होगा। मतदाताओं, मतदान केंद्रों, वोटिंग मशीनों और चुनाव स्टाफ की सुरक्षा के लिए केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनावी खर्चो पर पैनी नजर रखी जाएगी और उम्मीदवारों को नया बैंक खाता खुलवाना होगा। पेड न्यूज के लिए भी मानिटरिंग कमेटि बनाई जाएगी।अ‌र्द्धसैनिक बलों के सर्वाधिक कर्मी देश के अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में तैनात किए जाने की उम्मीद है जहां 403 विधानसभा सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण के तहत 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार फरवरी को होगा। दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए आठ फरवरी, तीसरे में 59 सीटों के लिए 11 फरवरी, चौथे में 56 सीटों के लिए 15 फरवरी, पांचवें में 56 सीटों के लिए 19 फरवरी, छठे में 49 सीटों के लिए 23 फरवरी और सातवें तथा अंतिम चरण में 68 सीटों के लिए 28 फरवरी 2012 को मतदान होगा। विधानसभा सीटों के लिए मतगणना एक साथ चार मार्च 2012 को होगी। उत्तर प्रदेश में 11 करोड़ 19 लाख 16 हजार 689 लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं, मतदान के समय मतदाता की पहचान अनिवार्य होगी। अधिकांश वोटरों के पास फोटो पहचान पत्र हैं। उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक एक लाख 28 हजार 112 मतदान केंद्र बनाए जाएंगेI सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी पर्याप्त संख्या में वीडियो डिजीटल कैमरों सहित कैमरा टीमों का इंतजाम करेंगे।
उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार, वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने, संवेदनशील मतदान केंद्रों और मतगणना के अलावा नामांकन से लेकर नामांकन पत्रों की जांच, चुनाव चिह्नों का आवंटन, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जांच, महत्वपूर्ण जनसभाओं, जुलूसों आदि की वीडियोग्राफी होगी। मतदान केंद्रों के भीतर भी डिजीटल कैमरे लगाए जाएंगे जबकि सभी मतगणना केंद्र कैमरे की नजर में होंगे। शिकायत के लिए चुनाव आयोग का कॉल सेंटर काम करेगा। टोल फ्री नंबर '1950' के अलावा वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। उत्तरप्रदेश की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 मई 2016 तक है। चुनावों के दौरान मीडिया में पेड न्यूज से निपटने के उपायों पर कुरैशी ने कहा, 'पेड न्यूज के मुद्दे से निपटने के लिए जिला, राज्य और आयोग के स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है। अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाताओं की सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति के मतदाता को किसी उम्मीदवार विशेष को मत देने या नहीं देने के लिए बाध्य करता है या दबाव बनाता है तो उसे कम से कम छह महीने कारावास की सजा होगी। कारावास की अवधि अधिकतम पांच साल भी हो सकती है। इस संबंध में आयोग ने पांचों राज्यों के अधिकारियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है।
*उत्तरप्रदेश में विस चुनाव के चरणवार कार्यक्रम*
*पहला चरण- 4 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 60)
नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नवगवान सदात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौल, पलिया, निघासन, गोला, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता व मोहम्मदी।
*दूसरा चरण-8 फरवरी* (विधानसभा क्षेत्र 55)
महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, कटेहरी, टांडा, अलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बलहा, नानपारा, मतेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर, मेहनौन, गोंडा, कटराबाजार, कर्नेलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, ड़ुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज,रुधौली, बस्ती सदर व महादेवा।
*तीसरा चरण-11 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 59)
मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, फरेंदा, नौतनवां, सिसवां, महाराजगंज, पनियारा, कैम्पियरंगज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, सहजनवां, खजनी, चौरी-चौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, खुशीनगर, हाता, रामकोला, रुद्रपुर, देवरिया, पत्थरदेवा, रामपुर करखाना, भाटपुर रानी, सलेमपुर, बरहज, अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर पवाई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकन्दरपुर, फफेना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया, जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद तथा जमनिया।
*चौथा चरण-15 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 56)
जगदीशपुर [सुरक्षित], गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर [सुरक्षित], सिराथू, मंझनपुर [सुरक्षित], चायल, फाफामऊ, सोरांव [सुरक्षित], फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा [सुरक्षित], कोरांव [सुरक्षित], बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर [सुरक्षित], मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत [सुरक्षित], मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया [सुरक्षित], पिंडरा, अजगरा [सुरक्षित], शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई [सुरक्षित], छानबे [सुरक्षित], मिर्जापुर, मझवा, चुनार, मड़िहान, घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा तथा दुद्धी [सुरक्षित]
*पांचवां चरण-19 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 56)
सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ [सुरक्षित], सांडी [सुरक्षित], बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ [सुरक्षित], संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर [सुरक्षित], मोहान [सुरक्षित], उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद [सुरक्षित], बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज [सुरक्षित], बछरावां [सुरक्षित], तिलोई, हरचंदपुर, रायबरेली, सलोन [सुरक्षित], सरैनी, उंचाहार, कायमगंज [सुरक्षित], अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज [सुरक्षित], तिंदवारी, बबेरू, नरैनी [सुरक्षित], बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा [सुरक्षित], रामपुर खास, बाबागंज [सुरक्षित], कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी तथा रानीगंज
*छठा चरण-23 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 49)
टुंडला [सुरक्षित], जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमांपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर [सुरक्षित], मैनपुरी, भोगांव, किशनी [सुरक्षित], करहल, जसवंतनगर, इटावा, भरथना [सुरक्षित], बिधूना, दिबियापुर, औरैया [सुरक्षित], रसूलाबाद [सुरक्षित], अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर [सुरक्षित], बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर [सुरक्षित], माधौगढ़, कालपी, उरई [सुरक्षित], बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर, [सुरक्षित], गरौठा, ललितपुर, मेहरौनी [सुरक्षित], हमीरपुर, राठ [सुरक्षित], महोबा, चरखारी
*सातवां चरण-28 फरवरी*
(विधानसभा क्षेत्र 68)
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन [सुरक्षित], गंगोह, कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथावल, पुरकाजी [सुरक्षित], मुजफ्फरनगर, खटौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर [सुरक्षित], किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ [सुरक्षित], गढ़मुक्तेश्वर, नोयडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा [सुरक्षित], खैर [सुरक्षित], बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास [सुरक्षित], हाथरस [सुरक्षित], सादाबाद, सिकंदरा राव, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव [सुरक्षित], एत्मादपुर, आगरा कैंट [सुरक्षित], आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण [सुरक्षित], फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद तथा बाह।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines