Advertisement

शिक्षक पद पर समायोजन की मांग, सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना

सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। यह सभी लोग बीते 56 दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में बैठे हैं।
वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशक वेलफेयर (आचार्य जी शिक्षक महासंघ) के सदस्य संजय समीर का कहना है मंगलवार को प्रतिनिधिमण्डल की सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व प्रमुख सचिव से वार्ता हुई।
इस दौरान उन्होंने मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है। उनका कहना है कि 2001 में सर्व शिक्षा अभियान के तहह शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई थी। पर वर्ष 2009 में अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभी भी मांग पर कार्रवाई न की गई तो वह गुरुवार को विधान भवन का घेराव कर जोरदार आन्दोलन करेंगे। इस दौरान राजन ओझा,कर्मराज और अजय यादव आदि शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news