कल के हाईकोर्ट के निर्णय को TET मोर्चा के नेता हिमांशु राणा ने बताया दुखद

80000 अभ्यर्थी जो नौकरी कर रहे हैं आज की डेट में बीटीसी/मिडिल समस्त आवेदकों के लिए अब माननीय
उच्चत्तम न्यायालय में चल रही सिविल अपील ही सहारा है यानी कि कम से कम भारांक पर बात टिकती दिख रही है |

कोर्ट ने साफ़ किया कि अब तक हुई भर्तियां हो कैसे रही है , ये तो अवमानना करते चले गए जब मुद्दे पर अपैक्स कोर्ट से स्टे रिजेक्टेड था तो फिर भी ?
भगवान् भला करे फिलहाल सुखद भविष्य नहीं है भर्तियों का , सपा के ही कार्यकाल में सबकुछ निरस्त चाहे एलिजिबल हो या आउट ऑफ़ एलिजिबिलिटी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines