Breaking News

UPTET अकेडमिक मेरिट नेता कपिल यादव क्या कहते हैं कल के कोर्ट के निर्णय पर

शुभ संध्या दोस्तो जूनियर भर्ती में जो लोग जॉब पा चुके है वो लोग अपनी पुरी ऊर्जा सुप्रीम कोर्ट में लगा दे मुकाबला अब बराबरी पे आ चुका है इस बार चुके तो सारी जिंदगी पछताने के शिवा कुछ नही मिलेगा 72825 में जिन लोगो का चयन टेट मेरिट से नही हो पाया है वे भी इस सत्य को स्वीकार कर ले जॉब पाना है
तो नये विज्ञापन समर्थक बनिये और अकेडमिक टीम से जुडिये याची राहत एक पड़ाव था नया विज्ञापन हम लोगो की मंजिल है

और सफल इंसान वही है जो अपनी मंजिल को प्राप्त करे दोस्तो अगर श्रीमान अशोक भुसण जी का 20 नवम्बर 2013 को 15 संशोधन रद्द करने का फैसला सही होता तो श्रीमान माननीय चीफ जस्टिस महोदय जूनियर वाले केस पे बहस के दौरान ये नही कहते की जूनियर भर्ती वालो का भविष्य सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अन्तर्गत होगा दोस्तो आज़ जूनियर वाले स्कूल जा रहे है वेतन पा रहे है अपनी प्रभावी पैरवी कर रहे है तो इसके लिये वे लोग बँधाई के पात्र है जितने भी नये विज्ञापन समर्थक है जिनका अकेडमिक मेरिट अच्छा है उन सभी से निवेदन है कि याची राहत कि कल्पना से जितनी जल्दी बाहर निकल जायेंगे उतनी जल्दी अपने अपने स्कूल पहुँच जायेगे जिनका ना टेट से हुआ और ना ही अकेडमिक से होगा वे याची राहत समायोजन का झुनझुना तब तक बजाते रहेंगे जब तक आप लूटते रहेंगे दोस्तो सही दिशा में कोशिश करोगे सफलता ज़रूर मिलेगा गलत दिशा में कोशिश करोगे शिवाय डेट के कुछ नही मिलेगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines