Breaking News

शिक्षा मित्रों के दो वर्षीय दूरस्थ BTC प्रशिक्षण और TET 2011 पर कोर्ट में हुई सुनवाई और आदेश का विवरण जितेन्द्र सिंह सेंगर की कलम से

"जितेन्द्र सिंह सेंगर"....की कलम से…....  टेट 2011 पास जाने -अनजाने साथियो  को नमस्कार साथ ही सभी शिक्षा मित्रों को भी सही/उचित/न्यायोचित/सबसे सकारात्मक दूरदर्शी हितकारी सलाह के साथ तहे दिल से
नमस्कार....... (प्राथमिक शिक्षक भर्ती उ.प्र.- TET..2011) जैसा की सभी को अवगत हो चुका है होगा की 21 nov 2016 व् 7 dec 2016 को शिक्षा मित्रों के दो वर्षीय दूरस्थ BTC प्रशिक्षण को चैलेंज करते हुए 19 dec 2016 को होने वाले tet एग्जाम से सम्बंधित W. P. 915/2016 jitendra singh sengar and others vs state of U.P. and others की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई। इस रिट का उद्देश्य यह था कि tet 2011 पास अभ्यर्थियों को दरकिनार कर सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को रद्दी समझकर  अपनी शैक्षिक अनीति के तहत शिक्षा मित्रों को tet एग्जाम दिलवाकर साथ ही चुनावी tet 19 dec 2016 कराकर दूसरे रास्ते से vacancy निकालकर दुबारा शिक्षा मित्रों की भर्ती करती जा रही है जो की हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है जो की न्याय की कसौटी पर सरासर गलत ट्रैक पर सरकार चल रही है जिसे रोक जाना आवश्यक है। सुनवाई में कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग से हलफनामे के साथ सरकार द्वारा की गई ऐसी सभी शिक्षा मित्रों की भर्ती का व्योरा आगामी 9 jan 2017 को होने वाली सुनाई में मांग लिया है जो 7 dec 2015 के बाद (सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे हाई कोर्ट allahabad द्वारा शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द के पश्चात) किसी भी रूप में की गई हो। अब सरकार एक बार फिर कटघरे में होगी शैक्षिक अनीति के प्रेम को लेकर। tet 2011 पास साथी धैर्य और विस्वास बनाये रखे सफलता का रूप/तरीका कैसा भी हो पर सफलता आप तक पहुचेगी। और हां शिक्षा मित्र साथियो tet 2011 पास लोगो का आपके साथ कोई व्यक्तिगत द्वेश नहीं है यह सरकार के कानूनी नासमझ मंत्री-अधिकारियो की अदूरदर्शी शैक्षिक अनीति के कारण हम और आप (tet 2011पास  और शिक्षा मित्र दोनों) शिकार हुए है। अगर सरकार ने कानूनी समझ के साथ आपके साथ होती तो आप लोग 15000rs से लेकर20000rs तक के मानdey पर जॉब कर रहे होते जो की आपकी यही मांग थी और इतना मानदेय तो आपका होना ही चाहिए 3500 rs क्या होता है हमारे भी घरो -रिस्तोदारो से शिक्षा मित्र है हमें भी आपके दर्द का पूरा एहसास है। सच में शिक्षा मित्र साथियो अब न्याय के मंदिर से आप लोग सहायक अध्यापक नहीं बन पाएंगे किसी भी वक़्त ये पद खाली करना पड़ जाएगा दिल थोड़ा मजबूत कर लीजिए हां एक बात और शिक्षा मित्र साथियो गलत ट्रैक पर चलकर पैसा/एनर्जी बर्बाद न करे सही सलाह या रास्ता यह है कि आप लोग सरकार से कहकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करवाये ताकि कोर्ट अपने आदेशो का सरकार द्वारा पालन करता देख खुस होगी और फिर आप लोग कोर्ट से अपनी यथाशक्ति कानूनी काबिलियत के तहत पुनः शिक्षा मित्र पद पर रखने के साथ 15000rsसे लेकर 20000rs तक मानदेय करवा ले हम भी इस पर पूरा साथ देंगे कही भी विरोध नहीं करेंगे । सच में शिक्षा मित्र साथियो इसके अलावा और इससे बेहतर और कोई भी रास्ता नहीं है पूरी एनर्जी आप लोग अपने पुनः शिक्षा मित्र पद पाने और उपर्लिखित मानदेय पाने में लगाए। अगर एनर्जी वकीलो के कहने पर लगाते रहे तो पैसा भी बर्बाद और कही शिक्षा मित्र पद भी न चला जाए । अतः सरकार से कोर्ट के आदेशो का पालन करवाइये और सरकार के अच्छे कार्यो से कोर्ट को खुश कराकर अच्छे खासे बढे हुए मानदेय के साथ ससम्मान स्कूलों में बने रहिये। आम शिक्षा मित्र अपने नेताओं को ये बात सही से समझाए वरना सब ख़त्म होने का डर है कही ऐसा न हो की घर के न रहे न घाट के। और हां S M साथियो tet एग्जाम 19 dec2016 को  पास करने के लिए 1 लाख रुपया से लेकर 2.5लाख रुपया तक शिक्षा मित्रों द्वारा tet पास कराने वालों मध्यस्थों को दिए जाने की बहुत बड़ी खबर है ये रुपया आप अपने पास ही रखे आप लोगो के परिवार व् bachho के काम आएगा खुद से पास हो जाओ तो अलग हालांकि की kaanonan वो भी गलत है। क्योंकि रुपया देने के बाद भी tet पास होने पर tet मार्कशीट इल्लीगल घोसित हो जायेगी। यानी टेट पास होने के बाद भी जॉब नहीं मिलेगी सहायक अध्यापक पद की। कम से कम अपना लाख दो लाख रुपया tet पास कराने वाला बचा लीजिये आपके और आपके परिवार के बहुत बहुत काम आएगा। अंत में हम सब आपस में द्वेष न रखे हम सब सरकार की शैक्षिक अनीति के शिकार है..  आपका.....jitendra singh sengar 9838032735. Written date .. 09.12.2016.  time.. 7pm
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines