प्रमुख संवाददाता - राज्य मुख्यालय राजकीय इंटर कॉलेजों में
जल्द ही 9342 शिक्षक भर्ती होंगे। वहीं 2013 से चल रही 6645 शिक्षक भर्ती
की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया
है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने 6645 शिक्षक भर्तियां शुरू की थीं लेकिन अभी तक ये पूरी नहीं हो पाई थीं। ये भर्ती ऑफलाइन हुई थी। लगभग 4 हजार पद इसमें बचे हुए थे लेकिन अब इस भर्ती की प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। और बचे हुए पदों को नई भर्ती में जोड़ दिया गया है। इस बीच नए खुले हुए स्कूलों में भी शिक्षकों के पद सृजित तो थे लेकिन खाली थे। अब इन सारे पदों का मिला कर भर्ती शुरू हो रही है।
इस भर्ती के अभ्यर्थी को केवल एक आवेदन पत्र भरना होगा। वहीं केवल एक ही फार्म के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। अभी तक हर मण्डल के लिए अलग-अलग फार्म भरने के साथ आवेदन शुल्क भी अलग-अलग देना पड़ता था।
sponsored links:
- पाठक द्वारा 72825 को भी वैटज पर करवाने की चाल !!! ANIL KUNDU JI की post ज़रूर पढ़े
- शिक्षामित्रों के संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पत्र देखें
- 72825 पर रत्ती भर खतरा नही , हम शिक्षक हैं ,वह भी अंतरिम आदेश से बंधे,जज नही
- हाईकोर्ट ने याचियों को तीन माह में सहायक अध्यापक पर नियुक्त करने का निदेशक को दिया आदेश
- अप्रैल व अक्टूबर में 14-14 दिन अवकाश, एक-दो दिन छुट्टी लेकर ले सकते हैं लंबे अवकाश का आनंद, छुट्टियों की वजह से सरकारी नौकरी प्राइवेट पर भारी रहती है
वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने 6645 शिक्षक भर्तियां शुरू की थीं लेकिन अभी तक ये पूरी नहीं हो पाई थीं। ये भर्ती ऑफलाइन हुई थी। लगभग 4 हजार पद इसमें बचे हुए थे लेकिन अब इस भर्ती की प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। और बचे हुए पदों को नई भर्ती में जोड़ दिया गया है। इस बीच नए खुले हुए स्कूलों में भी शिक्षकों के पद सृजित तो थे लेकिन खाली थे। अब इन सारे पदों का मिला कर भर्ती शुरू हो रही है।
इस भर्ती के अभ्यर्थी को केवल एक आवेदन पत्र भरना होगा। वहीं केवल एक ही फार्म के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। अभी तक हर मण्डल के लिए अलग-अलग फार्म भरने के साथ आवेदन शुल्क भी अलग-अलग देना पड़ता था।
- UPTET SHIKSHAMITRA के बिच हुई 7 मिनट सुनवाई : 7 मिनट में क्या हुआ शिक्षामित्र लीडर के कलम से
- सुप्रीम कोर्ट आपडेट: आज SLP No 915/2016 जितेन्द्र सिंह सेंगर बनाम राज्य सरकार: गाजी इमाम आला की कलम से
- आज शिक्षामित्र समाज को 3 लोगो ने दुखी किया- प्राथमिक शिमि संघ, राज्य सरकार और न्यायपालिका
- शिक्षा मित्र प्रशिक्षण और TET मैटर पर आज हुई सुनवाई का सार
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments:
Post a Comment