latest updates

latest updates

पाठक जिसने 1 लाख भर्तियां रद्द करवा दी वो चाहता क्या है उसी से पूछ लो जरा .....

जिस तरह से याची का खेल चल रहा है उस से लग रहा है कि पक्का 22feb को tet मेरिट वाले डेट लेने वाले है और अबकी next date जुलाई में जाकर लगेगी ताकी tet मेरिट वाले सुप्रेम कोर्ट से बच सके क्योंकि अगर फाइनल बहस हो गयी तो tet मेरिट वाले बाहर होंगे ये पक्का है
इसीलिये ये याची का खेल खेलकर date डेट खेल रहे है ताकि ये बचे रहे और इनिह के चक्कर में अब acd टीम भी गुमराह हो चुकी है वो भी याची याची को पकड़ लिए इस के 2 फायदे है tet नेताओ के की उनका हर date का चन्दा आता रहेगा यही Sc के advocate बी चाहते है ताकि उन के हर डेट में पैसे बनते रहे वरना उनेह किसी से क्या और ये पक्का है Sc अब फाइनल करेगा और ये भी पक्का है कि tet मेरिट नेता कभी फाइनल नही होने देंगे ताकि उनका ये याची का धंदा और gov का वोट बैंक का धंदा चलता रहे.....कोई भी ऐसा नही हुआ जो फाइनल करवा दे और याची के चक्कर में अब 5साल और निकलेगे जितनी मेहनत याची में लगारे ना ये लोग उतनी अगर new add में लगाते तो अबतक वो बहाल हो चूका होता अब भी वक्त है gov सिर्फ वादा करेगी किया भी अगर वोट बैंक के लिये बाद में जैसे 5साल भुग्गता आगे भी भुगतना पड़ शकता है....
Note----पाठक जिसने 1 लाख भर्तियां रद्द करवा दी वो चाहता क्या है उसी से पूछ लो जरा .....वो खुद की imageचमकाना चाहता है बस और एक बात tet मेरिट कभी नही लगेगी ये tetuo को बी पता है क्योंकि कई बार हो चूका एग्जाम सो वो तो पहली बार हुआ था तो लग गयी जो की आबि फाइनल तक नही हुई वो बी रद्द होगी अब बस याचियों की आड़ में ये बचना चाहते है ताकि Sc से मामला फाइनल ना हो.....
मेरी एक सलाह है अगर Sc आदेश देता है सभी याचियों को नियुक्त करने का तो बेहतर होगा फिर gov के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नही है वो gov को मानना ही पड़ेगा अब जब cirtificate की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है तो Sc आदेश दे सकता है वहां मेहनत करो और अगर अबकी भी डेट लगी तो समझो पूरी दाल काली है टेटुओ कि तरह.......
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates