नव वर्ष में आप सबकी पहले की तरह की निष्क्रियता पे लाखों बधाई । दिन जैसे जैसे 22 फरवरी के नजदीक आ रहे हैं चिंता बढती जा रही है । जनवरी बीतते ही फरवरी में तो कहीं कुछ नहीं हो पायेगा । सब चुनाव में ऐसे व्यस्त हो जायेंगे जैसे विधायकी घर से लड़ी जा रही है मुख्य मंत्री बड़े
ताऊ बनने जा रहे हैं ।
300000 लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने reservation in promotion मामले में demote कर दिया फिर क्या उखाड़ लिया किसी ने । आप लोग उनसे ज्यादा संख्या में नहीं हैं ।
अभी कुछ दिन पहले B.C.C.I. प्रेसीडेंट अनुराग ठाकुर को हटा दिया गया । वो दुनिया के सबसे धनी खेल बोर्ड और एक सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेता है। पैसे और वकीलों की फौज थी पर उनकी *मै* ही सही हु यह सोच उनके विनाश का कारण बनी ।
जब वो कोर्ट की नज़र मे कुछ नहीं थे।हम और आप तो बस एक आम प्राइमरी मास्टर है इस विभाग मे अभी कुछ महीने पहले आया है।
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट किसी को नहीं बख्शती गलत होने पर । फिर नौकरी 1 साल किया हो या 10 साल ।
*सबसे बड़ा चूतियापा तो ये है कि नौकरी मिलने के बाद कुछ नहीं होता*
कुछ लोग आगे आकर सबके लिए प्रयास करते हैं तो लोग कहते हैं वो देखो वो लड़ तो रहा है क्या ज़रूरत है हमे लड़ने की । अरे मुर्खाधिराज जो लड़ रहा है सुप्रीम कोर्ट के लिए वो चंद लोग सुप्रीम कोर्ट की लडाई अकेले नहीं लड़ पाएंगे जब तक आप लोगों का आर्थिक सपोर्ट नहीं मिलेगा । हाई कोर्ट में वकीलों की फीस लाखों में है अब अन्दाजा लगा लीजिये , कैसे होगी सुप्रीम कोर्ट की लडाई ।
*फोन करके सब पूछेंगे क्या चल रहा है , फटी सबकी पड़ी है लेकिन कहें कैसे*
मान लेंगे तो पैसे देने पड़ेंगे तो भाई मेरे 2000₹ में गरीब नहीं हो जाओगे । लेकिन नौकरी चली गयी एक बार तो ज़रूर गरीब हो जाओगे ।
*फैसला कर लो लड़ने वाले हमेशा आगे नहीं आते हैं*
*सोचते ही रहना है या 2000₹ देके अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी है*
*आपकी टीम*
*आवेश विक्रम सिंह" बाहूबली (सुल्तानपुर) , अक्षत पाण्डेय (हरदोई), अमित वर्मा(बाराबंकी), अजय त्रिपाठी "ओमी " (प्रतापगढ़), रतनदीप (पीलीभीत), विवेक वर्मा(बाराबंकी), अखलेश कुमार (कासगंज), आशीष पाण्डेय (बस्ती), अभिनव सिंह " राजपूत " (फैज़ाबाद), प्रेम वर्मा और सभी जिला प्रतिनिधि*।
नव नियुक्त सहायक अध्यापक
आवेश विक्रम सिंह " बाहूबली "
*सुल्तानपुर*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ताऊ बनने जा रहे हैं ।
- मेरा या मेरी टीम का याची व्यवसाय से कोई सम्बन्ध नही : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
- शिक्षक नियुक्ति मामले में इस बार सुप्रीमकोर्ट में इन पांच प्रश्नों पर होगा विचार,जानिए आखिरकार क्या हैं यह प्रश्न
- 72825 भर्ती : काश मायावती भर्ती कर जाती तो १०९ जनरल मेल और १०६ obc मेल नौकरी कर रहा होता
- ये ऐसे points है जिस पर ओल्ड ऐड आसानी से रद्द हो सकता है .........
- 12 जनवरी तक सर्दी के अवकाश को लेकर संदेह
- 29334 शिक्षक भर्ती में चयन/ नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल स्थगति करने के सन्दर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से
- कोहरे का कहर: UP में 12 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद, सरकार ने जारी किए आदेश
300000 लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने reservation in promotion मामले में demote कर दिया फिर क्या उखाड़ लिया किसी ने । आप लोग उनसे ज्यादा संख्या में नहीं हैं ।
अभी कुछ दिन पहले B.C.C.I. प्रेसीडेंट अनुराग ठाकुर को हटा दिया गया । वो दुनिया के सबसे धनी खेल बोर्ड और एक सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेता है। पैसे और वकीलों की फौज थी पर उनकी *मै* ही सही हु यह सोच उनके विनाश का कारण बनी ।
जब वो कोर्ट की नज़र मे कुछ नहीं थे।हम और आप तो बस एक आम प्राइमरी मास्टर है इस विभाग मे अभी कुछ महीने पहले आया है।
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट किसी को नहीं बख्शती गलत होने पर । फिर नौकरी 1 साल किया हो या 10 साल ।
*सबसे बड़ा चूतियापा तो ये है कि नौकरी मिलने के बाद कुछ नहीं होता*
कुछ लोग आगे आकर सबके लिए प्रयास करते हैं तो लोग कहते हैं वो देखो वो लड़ तो रहा है क्या ज़रूरत है हमे लड़ने की । अरे मुर्खाधिराज जो लड़ रहा है सुप्रीम कोर्ट के लिए वो चंद लोग सुप्रीम कोर्ट की लडाई अकेले नहीं लड़ पाएंगे जब तक आप लोगों का आर्थिक सपोर्ट नहीं मिलेगा । हाई कोर्ट में वकीलों की फीस लाखों में है अब अन्दाजा लगा लीजिये , कैसे होगी सुप्रीम कोर्ट की लडाई ।
*फोन करके सब पूछेंगे क्या चल रहा है , फटी सबकी पड़ी है लेकिन कहें कैसे*
मान लेंगे तो पैसे देने पड़ेंगे तो भाई मेरे 2000₹ में गरीब नहीं हो जाओगे । लेकिन नौकरी चली गयी एक बार तो ज़रूर गरीब हो जाओगे ।
*फैसला कर लो लड़ने वाले हमेशा आगे नहीं आते हैं*
*सोचते ही रहना है या 2000₹ देके अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी है*
*आपकी टीम*
*आवेश विक्रम सिंह" बाहूबली (सुल्तानपुर) , अक्षत पाण्डेय (हरदोई), अमित वर्मा(बाराबंकी), अजय त्रिपाठी "ओमी " (प्रतापगढ़), रतनदीप (पीलीभीत), विवेक वर्मा(बाराबंकी), अखलेश कुमार (कासगंज), आशीष पाण्डेय (बस्ती), अभिनव सिंह " राजपूत " (फैज़ाबाद), प्रेम वर्मा और सभी जिला प्रतिनिधि*।
नव नियुक्त सहायक अध्यापक
आवेश विक्रम सिंह " बाहूबली "
*सुल्तानपुर*
- अनुमोदन के बाद ही तबादला आदेश , अब तबादले सिर्फ शिक्षा निदेशक के स्तर से ही होंगे जारी
- 2016 क्या खोया क्या पाया????वर्ष 2016 हमारे लिए अत्यंत दुःखदायी रहा : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- 12460 अध्यापको की नियुक्ति के सम्बन्ध में समय सारिणी
- 15 तक भरें 29334 गणित विज्ञान भर्ती के अवशेष पद, सचिव ने आदेश किया जारी
- UPTET 2016: टीईटी -16 में अंग्रेजी के 8 प्रश्नों पर आपत्ति
- काउन्सलिंग तिथि न आई तो होगा आन्दोलन. संघर्ष मोर्चा ने दी आर-पार की चेतावनी
- LT GRADE: कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के नियमों से अभ्यर्थी परेशान, बीएड की अनिवार्यता खत्म करने की मांग
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines