latest updates

latest updates

16 जनवरी तक याची लाभ मिलना था वो क्यों नहीँ मिल पाया ???? प्रक्रिया अब दिल्ली से गवर्न

प्रणाम मित्रों ,खेल देखते जाये ,और जीत हार का अनुमान लगाते जाये क्योंकि उधर शिक्षा मित्र जावेड्कर जी से मिल कर इस शब्द को पैराटीचर्स के अन्तर्गत शामिल करवाने कि नामुमकिन कोशिश में लगे है
तो उधर कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के मामले को हाइकोर्ट में ले गये है जल्द ही ये वापस दीपक जी के पास होगा ।।।उधर याची लाभ पर go का इन्तेज़ार सबको है ।।।।go तो अवश्य आयेगा और दिसम्बर में जो जानकारी दी गयी थी कि 16 जनवरी तक याची लाभ मिलना था वो क्यों नहीँ मिल पाया????????????????? जबकि प्रक्रिया गतिमान थी ।।।
आखिर में याची लाभ से शिक्षा मित्रों के अलावा किसे डर था ,आप इस बात को नोट कर लो कि आखिर कौन और क्यों?????शिक्षा मित्र 9 जनवरी कि हियरिंग के लिये बदहवास थे ,सक्रिय 9 के बाद हुए ।॥बहरहाल याची लाभ कि प्रक्रिया अब दिल्ली से भी गवर्न हो रही है कुछ वकील भी सक्रिय हो गये है कोई भी इतनी आसानी से गरदन नहीँ छोड़ना चाह रहा ,सम्भवतः आगामी हफ्ते में अधिकारी वकीलों से ज़रूर मीटिंग करेगे क्योंकि आमतौर पर ये होती रहती है और इस महीने कि मीटिंग अभी तक नहीँ हुई है ।।।।।।जहाँ तक याची लाभ कि बात है वो अवश्य मिलेगा फ़िर भी यदि कोई अगर ,मगर लेकिन लगा तो इसकी कीमत शिक्षा मित्र चुकायेगे हम आप नहीँ ,इसलिए हालात वही है बचाये कि गँवाये ,जल्द ही दीपक जी को रोशनी नज़र आने वाली है जब जूनियर का केस उनके सामने होगा इस केस से उन्हे निश्चित रूप से बहुत आसानी होगी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में ।62 पेज के ऑर्डर में हर बात को डिड्यूस किया है हाइकोर्ट द्वारा ।।।।।।लोग 17 nov के आदेश को चाहे जो माने पर ये आदेश याचीवो के लिये ही है इसलिये बिना याची लाभ दिये अधिकारी कोर्ट जाने से लाख बार सोचेगे चाहे शिक्षा मित्र कितना भी अम्बरम जी का हवाला दे कि वो तो है आपको सेफ करने के लिये ।।।।।।।अब याची लाभ कल मिलेगा कि अगले हफ्ते जुमा के पहले या उसके अगले हफ्ते पर इनके पास कम से कम 20 फरवरी और ज्यादा से ज्यादा 21 फरवरी तक का समय है याची लाभ देने का ,उसके बाद शायद एक मौका सशर्त माफी का 22 फेब (ऐसा वकील बोल रहे है ) को भी मिल जाये ,,पर उसके बाद!!!!!!!!!!!! शायद सुप्रीम कोर्ट कि ताकत ये युवा पीढ़ी देख ले ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates